आईपीएल 2023 अपने समाप्ती की ओर है। इसलिए सारे फैंस से लेकर क्रिकेट जानकारों का ध्यान अब धीरे-धीरे 7 जून से 11 जून तक खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल पर जा रहा है। इस बीच शानदार फॉर्म से गुजर रहे चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 3-4 जून को होने वाली शादी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के स्टैंडबाय ओपनर के तौर पर टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।
बता दें कि गायकवाड़ को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने WTC फाइनल के लिए बैकअप ओपनर के रूप में टीम में चयन किया था, लेकिन अब शादी के कारण गायकवाड़ इंग्लैड पहुंच चुकी भारतीय टीम से जुड़ नहीं पाएंगे। बता दें कि इंग्लैड के ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले अहम मुकाबले में जीतने के लिए भारतीय टीम इंग्लैड पहुंचकर तैयारी शुरु कर चुकी है।
गायकवाड़ की जगह जायसवाल होंगे भारतीय टीम में स्टैंडबाय ओपनर
28 मई यानी आज अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 में ऋतुराज अपने बल्ले से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर चेन्नई को खिताब जीताने की कोशिश करेंगे। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में ऋतुराज ने कई अहम मुकाबलों में चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबलें जिताए हैं। आईपीएल से पहले धरेलू सीजन में भी ऋतुराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसको देखते हुए इनको 7 जून से खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर स्टैंडबाय ओपनर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल किया था।
लेकिन अब शादी के चलते टीम से नहीं जुड़ने की वजह से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की मांग पर चयनकर्ताओं ने ऋतुराज की गैर मौजूदगी में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ आईपीएल 2023 में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय ओपनर शामिल किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल में राजस्थान के आखिरी लीग मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जायसवाल को रेड बॉल से प्रैक्टिस करने का इशारा किया गया था। बता दें कि भारतीय टीम से जुड़ने के लिए जायसवाल जल्द ही लंदन के लिए उड़ान भरने वाले है।