Advertisment

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा उलटफेर, जानें क्या भारत फाइनल में कर पाएगा प्रवेश?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले चक्र में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था...

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप World Test Championship

World Test Championship

World Test Championship (WTC): इंग्लैंड और पाकिस्तान फिलहाल 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मे व्यस्त है। इंग्लैंड ने 2 टेस्ट मैच जीतकर इस सीरीज में जीत हासिल कर ली है और वह पाकिस्तान को 3-0 से व्हाइटवाश करने के मकसद से अगले टेस्ट की तैयारियों में जुट चुके हैं। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है। मार्क वुड दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे, उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके जिसने टीम को रोमांचक मुकाबले में 26 रनों से जीत दर्ज करने में मदद की।

Advertisment

पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर अबरार अहमद ने दो पारियों में 11 विकेट अपने नाम किया और बल्लेबाजों को पूरे समय दबाव में रखा। तीन मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर गिर गई है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। बात करें भारत की तो वह (World Test Championship (WTC)) अंकतालिका में चौके स्थान पर है। टॉप 3 की जगह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने ले रखी है।

आइए जानें पाकिस्तान-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का पॉइंट्स टेबल

स्थान टीम  पीसीटी (%) पॉइंट्स                 मैच  सीरीज  पेनल्टी
जीत हार ड्रा
1 ऑस्ट्रेलिया 75 108 8 1 3 4 0
2 साउथ अफ्रीका 60 72 6 4 0 4 0
3 श्रीलंका 53.33 64 5 4 1 5 0
4 भारत 52.08 75 6 4 2 4 -5
5 इंग्लैंड 44.44 112 9 8 4 6 -12
6 पाकिस्तान  42.42 56 4 5 2 5 0
7 वेस्टइंडीज 40.91 54 4 5 2 5 -2
8 न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1 4 0
9 बांग्लादेश 13.33 16 1 8 1 5 0
Advertisment

क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जा पाएगा?

भारत 14 तारीख से दो टेस्ट मैचों की सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला है। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जा रही है। ऐसे में भारत के पास 2 मौके होंगे। सीरीज में 2-0 की जीत भारत को सीधे दूसरे सत्र के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में मदद करेगी। हालांकि, भारत के लिए  मुश्किलें तब बढ़ेंगी वह वह ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship-WTC) के पहले चक्र में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था और रनर-अप रही थी, लेकिन इस बार टीम के लिए फाइनल की राहें काफी कठिन है। प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम फिलहाल 52.08% के साथ चौथे पायदान पर है। दूसरे चक्र में भारत को फिलहाल 2 टेस्ट बांग्लादेश और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे।

Test cricket Australia Cricket News India General News Sri Lanka Bangladesh Pakistan England New Zealand South Africa West Indies India vs Australia 2023 IND vs AUS Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND