WTC FINAL 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है। फाइनल मुकाबला शुरु होने से पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने लंदन ओवल में ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दोनों टीमों को आखिरी बार साल के शुरुआत में भारत की मेजबानी में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ देखा गया था। इस मुकाबले में जहां रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी।
इस बीच फाइनल मुकाबले के एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने WTC फाइनल को लेकर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा हैं।
मैं बतौर कप्तान 1-2 ट्रॉफी जीतना चाहता हूं - रोहित शर्मा
ओवल के मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 36 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'मैं अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आगे लेकर जाना चाहता हूं, साथ ही सभी कप्तानों की तरह मैं भी बतौर कप्तान 1-2 ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।'
इसके अलावा पत्रकारों ने रोहित से फाइनल मुकाबले में नजर आने वाली प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि 'अभी उन्होनें प्लेइंग इलेवन का फैसला नहीं लिया हैं, इसका फैसला पिच को देखने के बाद मैच से पहले लिया जाएगा। अभी हमने सभी 15 खिलाड़ियों को खेलने के लिए तैयार रहने को कहा है।'
बता दें कि भारतीय टीम ने कई सालों से अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफियां नहीं जीती हैं। टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद कई बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारतीय टीम 2022 में टी-20 के सेमीफाइल तक ही जाने में सफल हो पाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के कैबिनेट में कितनी ट्रॉफी रख पाएंगे।
यहां देखिए रोहित शर्मा के वायरल बयान पर फैंस के रिएक्शन
Nahi hoga 1 to leke dikhao 😂😂
— Yash (@YashBAGTHA89824) June 6, 2023
Bhai ek jeet jye kaafi h
— maii kal 🇮🇳 (@VastukarMohit) June 6, 2023
1 if wtc haar jaye to wc 2 if dono jeet jaye maybe in 24 t20 hardik might replace
— abhishek (@iAbhishek79) June 6, 2023
In this life?
— Ujjawal Athrav (@Ujjawal_athrav) June 6, 2023
Bhagwaan Ji, Virat Kohli ki IPL ki saari trophy lelo aur Rohit ko is saal 2 trophy jeeta do 😁😁
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) June 6, 2023
By playing knocks like 26(28)
— Kohlified. (@123perthclassic) June 6, 2023
Next 2 hi jeetna hai.
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) June 6, 2023
गीले कारतूसों से जंग नहीं जीती जाती
— Words_Verses_&_Tea ☕ (@Cha_smosa_jlebi) June 6, 2023
Call Ambani ASAP
— 𝕁𝕒𝔾𝕒𝕕𝕚𝕤𝕙 🐦 (@ViratTweetz) June 6, 2023
Tathastoo...
— Dr. Bhaargavjyoti Thakur (@DrBhaargavjyoti) June 6, 2023
May all your wish be granted this year
Bhai phle ek जीत lo
— Digvijay Patil (@Digvija32752811) June 6, 2023
run bhi banana padta hai l @wdu
— . (@Kohlisaaaab) June 6, 2023
yeh mi team nai hai
2023 wtc✅
— ︎r (@RealNameHide) June 6, 2023
Cwc23 ✅
2025 CT ✅