Advertisment

रोहित शर्मा के ख्याली पुलाव सुनकर भड़के फैंस, आप भी बोलेंगे 'इस उमर में लोग सठिया ही जाते हैं"

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'मैं अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आगे लेकर जाना चाहता हूं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

WTC FINAL 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है। फाइनल मुकाबला शुरु होने से पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने लंदन ओवल में ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दोनों टीमों को आखिरी बार साल के शुरुआत में भारत की मेजबानी में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ देखा गया था। इस मुकाबले में जहां रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से शिकस्त दी थी।

Advertisment

इस बीच फाइनल मुकाबले के एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने WTC फाइनल को लेकर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा हैं।

मैं बतौर कप्तान 1-2 ट्रॉफी जीतना चाहता हूं - रोहित शर्मा

ओवल के मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 36 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'मैं अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आगे लेकर जाना चाहता हूं, साथ ही सभी कप्तानों की तरह मैं भी बतौर कप्तान 1-2 ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।'

Advertisment

इसके अलावा पत्रकारों ने रोहित से फाइनल मुकाबले में नजर आने वाली प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि 'अभी उन्होनें प्लेइंग इलेवन का फैसला नहीं लिया हैं, इसका फैसला पिच को देखने के बाद मैच से पहले लिया जाएगा। अभी हमने सभी 15 खिलाड़ियों को खेलने के लिए तैयार रहने को कहा है।'

बता दें कि भारतीय टीम ने कई सालों से अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफियां नहीं जीती हैं। टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद कई बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारतीय टीम 2022 में टी-20 के सेमीफाइल तक ही जाने में सफल हो पाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के कैबिनेट में  कितनी ट्रॉफी रख पाएंगे।

यहां देखिए रोहित शर्मा के वायरल बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions