Advertisment

WTC Final 2023: ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के आगे बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज, पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327/3

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। उसने 85 ओवर में 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Day 1, WTC 2021-23 Final (Source: Twitter)

Day 1, WTC 2021-23 Final (Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इस वक्त इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेल जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित का ये फैसला पहले दिन सही साबित होते नहीं दिखा। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। उसने 85 ओवर में 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर उतरे। हालांकि, उस्मान ख्वाजा जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इन बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। कंगारू टीम ने 76 के स्कोर पर अपने टॉप ऑर्डर के तीनों विकेट गंवा दिए।

हालांकि, इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। इस दौरान स्मिथ ने अपना 38वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए। उन्होंने वनडे मैच की तरह टेस्ट में बल्लेबाजी की और सिर्फ 106 गेंदों में शतक जड़ डाला।

दोनों बल्लेबाज इसके बाद भी नहीं रुके और तेजी से रन बटोरते रहे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 251 रनों की साझेदारी निभाई है। दोनों क्रीज पर मौजूद हैं। जहां ट्रैविस ने नाबाद 146 रन बनाए हैं, वहीं स्टीव स्मिथ 95 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।

Advertisment

लंच के बाद बेअसर रहे भारतीय गेंदबाज

मुकाबले में लंच से पहले भारतीय गेंदबाज पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहे, लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजी अटैक पर प्रहार किया। जिसका नतीजा रहा कि लंच के बाद टी ब्रेक तक भारत सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सका। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। पहले दिन मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर तीनों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

अश्विन नहीं रहे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

Advertisment

इस मैच में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान में उतरी। स्पिन के तौर पर रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया। वहीं रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं। ऐसे में उनको नहीं खिलाना सवालों के घेरे में है।

Test cricket Australia Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) Steve Smith IND vs AUS Travis Head WTC