/sky247-hindi/media/post_banners/FnBkJDGDoqLjlyWQTYcS.jpg)
WTC Final 2023, India vs Australia Playing 11: टीम इंडिया को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 लगभग तय हो चुकी है।
WTC Final 2023: 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने पर निगाहें!
इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हिटमैन रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। लाखों भारतीय प्रशंसकों को रोहित से काफी उम्मीदें हैं। उनकी अगुआई में 10 साल बाद रोहित की कोशिश टीम इंडिया को पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जिताने की होगी। पिछली बार भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी।
लेकिन 2 साल पहले हुए उस मैच को न्यूजीलैंड ने जीत लिया था। अनुभवी एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था।
5वें नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी?
इस बीच, कई प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। अनुभवी अजिंक्य रहाणे इस पद के लिए उपयुक्त हैं। करीब डेढ़ साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। रहाणे और रवींद्र जडेजा टीम के मध्यक्रम को मजबूती देंगे।
रहाणे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में ये दोनों बल्लेबाज ही मध्यक्रम पर निर्भर हैं। अगर जडेजा को नंबर 6 पर उतारा जाता है तो रहाणे नंबर 5 पर ही खेलेंगे।
अजिंक्य रहाणे के पास काफी अनुभव है
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले रहाणे के पास टेस्ट फॉर्मेट का काफी अनुभव है। उन्होंने अब तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं और 12 शतक लगाए हैं और 4,931 रन बनाए हैं। रहाणे ने टेस्ट में 25 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका करियर अब अधर में लटक गया है। इस प्रकार यदि वह WTC के फाइनल में विफल रहता है तो उसे टीम से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया की संभावित फाइनल प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिमराज।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)