in

जिसका डर था वहीं हुआ, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल रद्द!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से होने वाले WTC फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

WTC FINAL WEATHER UPDATE
WTC FINAL

WTC Final 2023, Weather Update: टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC फाइनल खेल रहा है। 2021 WTC फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए टीम इस बार चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

WTC Final 2023, Weather Update: क्या रद्द हो जाएगा IND-AUS फाइनल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से होने वाले WTC फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है। यह मेगा मैच 7 से 11 जून तक लंदन में होगा। इस बीच मौसम को देखते हुए पहले, दूसरे और तीसरे दिन बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन चौथे दिन पूरी बारिश के आसार हैं। पांचवें दिन फिर मौसम साफ होने की संभावना है। रिजर्व डे यानी 12 जून की बात करें तो इस दिन मौसम के लिए कोई बाधा नजर नहीं आई।

लंदन के मौसम की बात करें तो मैच के चौथे दिन ही बारिश की संभावना है। मैच के चौथे दिन 60% बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन को छोड़कर बाकी दिनों में बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है। पहले और दूसरे दिन बारिश की 1% संभावना है, जबकि तीसरे दिन बारिश की 4% संभावना है। पांचवें दिन 1 फीसदी बारिश का अनुमान है।

साल 2021 में भी हुआ था कुछ ऐसा

आपको बता दें कि, 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया था। मैच के पहले दो दिनों में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। इसके बाद रिजर्व डे समेत कुल 4 दिन का खेल हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारत को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी।

WTC फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन होगा विजेता?

WTC अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर, जबकि भारतीय टीम ने 58.8 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। मतलब भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। बता दें कि WTC अंकतालिका में शीर्ष पर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।

Yuzvendra Chahal

मसूरी में धनश्री मना रही चहल संग छुट्टियां, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल की तलाक तक न आ जाए बात!

WTC FINAL

इस खूंखार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाने की खाई कसम, मीडिया के सामने दी धमकी