in

“अंधेरों का मेरे तू सूरज लागे” अजिंक्य रहाणे के ताबड़तोड़ अर्धशतक पर ट्विटर हुआ जाम, देखें रिएक्शन

अजिंक्य रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

WTC FINAL, Ajinkya Rahane:

WTC FINAL, Ajinkya Rahane: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से शुरू हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस खिताब को जीतने के लिए हर एक कोशिश कर रही है और अपने तरकश में रखे सभी तीर निकाल रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया फिलहाल भारत से थोड़ा आगे है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटके के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारी की मदद से मैच में वापसी की और दो दोनों के खेल के बाद उनकी पहली पारी का अंत हुआ। कंगारू टीम ने 121.3 ओवर खेले और ऑल आउट होने से पहले 469 रन बनाए। स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली तो वहीं हेड ने 163 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिला दी।

भारतीय बल्लेबाजों के लिए यहां अपने प्रैक्टिस का जौहर दिखाने का समय था। लेकिन टॉप ऑर्डर शुरुआती मैच समय में ही ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। टीम के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर 56 रन ही बनाए।

WTC FINAL: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शुरू किया अपना फॉर्म दिखाना

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आखिरी समय में टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था। भारत जिस मुश्किल स्थिति में था वहां से उबारने के लिए रहाणे के बल्ले का चलना बेहद ही जरूरी है। फैंस और टीम इंडिया की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई थी।

तीसरे दिन के शुरुआत में स्कॉट बोलैंड ने केएस भरत को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया लेकिन शायद रहाणे इससे नाराज दिखे। उन्होंने आज तीसरे दिन के खेल में अपना गियर बदला और लगातार शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। इन शॉट्स के दम पर रहाणे ने अपना अर्धशतक जड़ा। फिलहाल वह 64 रनों पर नाबाद हैं।

सिर्फ यही नहीं, अजिंक्य रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। फिलहाल खबर लिखने तक भारत 200 रनों के आंकड़ें को पार कर चुका है। फैंस सभी उम्मीद करेंगे की रहाणे टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेले। 

WTC FINAL,: आइए देखें अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक पर ट्विटर ने कैसे उन्हें सराहा

 

Disney+ Plus Hotstar Free

अब फ्री में देख पाएंगे Asia Cup और World Cup 2023, Hotstar ने किया ऐलान, जानें कैसे पाएं ऑफर?

Virat Kohli and Babar Azam

“बाबर और पूरी PCB से भीख मंगवाएगा ये” जय शाह ने पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए उठाया बड़ा कदम