Advertisment

WTC फाइनल के लिए इस अंपायर की घोषणा पर भड़के फैंस, कहा- 'यह पनौती अंपायर फिर आ गया'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल के लिए अनुभवी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ की घोषणा की गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Richard Kettleborough And Rohit sharma

Richard Kettleborough And Rohit sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैड के द ओवल के मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैड पहुंचकर जमकर पसीना बहा रही है। हालांकि, भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेलने में बिजी है, जो उम्मीद है आज शाम को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के बाद जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।

Advertisment

इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निकाय ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर्स की घोषणा कर दी है, जिनमें न्यूजलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ऑनफील्ड अंपायर की भूमिका सौंपी गई है।

WTC फाइनल में क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे अंपायर

भारतीय टीम को इस साल कई बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 7 जून से 11 जून तक ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के साथ हो रही है। इसके बाद सितंबर में भारतीय टीम को पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेलना है।

Advertisment

उसके बाद साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निकाय ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल के लिए अनुभवी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ की घोषणा की है।

बता दें कि 48 वर्षीय गैफनी का यह 49 वां मुकाबला, तो वहीं 59 वर्षीय इलिंगवर्थ के लिए 64 वां मुकाबला होगा। इन दोनों के अलावा इंग्लैड के रिजर्ड कैटलबर्ग को तीसरे अंपायर की अहम भूमिका सौंपी गई है। इसके साथ बतौर फॉर्थ अंपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना नजर आएंगे।

WTC फाइनल के अंपायरों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रिचर्ड इलिंगवर्थ को लेकर पहले के मुकाबलों में इनके भारत के खिलाफ दिए गए विवादित निर्णयों के लिए ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी,  मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

यहां देखिए फैसं के रिएक्शन

 

 

Indian Premier League Australia India Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Rohit Sharma