in

हरभजन बोले टीम इंडिया के गेम चेंजर कोहली-गिल नहीं…जानें किस खिलाड़ी को करते हैं पसंद!

हरभजन ने चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है।

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 7 जून से होगा। यह मैच इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं और फाइनल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 का चयन किया है। लेकिन आप हैरान तब होंगे जब यह जानेंगे की इस प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल या विराट कोहली गेम चेंजर नहीं बल्कि कोई और बल्लेबाज है

आइए देखें WTC फाइनल के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल में हरभजन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जगह दी है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। गौरतलब है कि, पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए अपनी घातक फॉर्म साबित की है। इसके बाद उन्होंने चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है। सभी को पता है कि कोहली भी आईपीएल 2023 में घातक फॉर्म में थे।

हरभजन ने पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को चुना है। आईपीएल 2023 में उनकी घातक बल्लेबाजी के दम पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। छठे नंबर पर केएस भरत और इशान किशन ने जगह बनाई है।

इस खिलाड़ी को गेम चेंजर मानते हैं भज्जी?

भज्जी (Harbhajan Singh) जिस बल्लेबाज को गेम चेंजर समझते हैं वह ईशान किशन हैं। उन्होंने कहा, “मैं किशन को गेम चेंजर मानता हूं क्योंकि वह जानता है कि नई गेंदबाजी स्टाइल से कैसे निपटना है और वह पंत की तरह बल्लेबाजी कर सकता है। इसके अलावा, बाएं हाथ का बल्लेबाज होना टीम के लिए फायदेमंद है।”

हरभजन ने सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को चुना है। यह आप भी जानते हैं कि जडेजा की तारीफ जितनी की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने न केवल आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की, बल्कि फाइनल में आखिरी दो गेंद पर एक छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन भी बनाया। इसके बाद आठवें स्थान के लिए शार्दुल ठाकुर को चुना गया। शार्दुल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में माहिर हैं।

स्पिन गेंदबाजी के दूसरे विकल्प के तौर पर भज्जी की तरफ से अश्विन को चुना गया है। इसके बाद तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को शामिल किया गया है।

WTC Final के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

SHUBHMAN GILL शुभमन गिल

शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप Final में स्पाइडर बनकर खेलने की जताई इच्छा, फैंस ने ऐसा धमकाया की उतर गया भूत

Virat Kohli and Ajinkya Rahane during the Cape Town Test. (Photo Source: Twitter)

WTC Final में तय होगा इस भारतीय खिलाड़ी का भविष्य, खत्म हो सकता है करियर!