भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जमकर तैयारी कर रही है। हालांकि इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में मैदान पर नजर आएगी। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत अभी भारतीय टीम हिस्सा नहीं है।
वह पिछले 6 महीनों से दुर्घटना में लगी चोट से रिकवर कर रहे हैं। इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंत की गैर-मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत और इशान किशन में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इसे लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग राय देते नजर आ रहे हैं। इस बीच इशान किशन का एक वीडियो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते इशान किशन का वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए भारतीय टीम मैदान पर जमकर ट्रेनिंग पर कर रही है। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर करता रहता है।
हालांकि कुछ दिनों में शुरु होने वाले WTC फाइनल से पहले कुछ पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भरत और किशन में से किसे खिलाया जाए, इस सवाल पर जमकर बयान देते नजर आ रहे हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज इशान किशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज इशान नेट्स पर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इशान किशन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस टेस्ट में उनकी टी-20 वाली तैयारी देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। गौरतलब हैं कि इशान किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था, वहीं केएस भरत को ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में मौका दिया गया है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
View this post on Instagram