WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 7 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल ओवल में शुरू हो चुका है। टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था और टीम को शुरुआती दबदबा बनाने के लिए टॉस जीतने की बेहद जरूरत थी। भारतीय टीम का भाग्य ने साथ दिया और रोहित शर्मा टॉस जीतने में सफल रहे।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में इशान किशन और रविचंद्रन अश्विन के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी है।
WTC Final: दोनों टीमों ने क्यों बांध रखा है काल धागा?
हालांकि, राष्ट्रगान के दौरान दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को एक काले बाजूबंद पहने देखा गया। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि खिलाड़ियों ने यह काला धागा ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए अपने बांह में बांध रखा है। सभी ने भयानक ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान में एक पल का मौन भी रखा।
उल्लेखनीय है कि, यह घटना 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर जिले में हुई जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस तरह के दिल को छू लेने वाले हावभाव को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों टीमों की सराहना की।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज के घातक गेंदबाजी से टुटी लाबुशेन की उंगली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
WTC Final: यहां देखें तस्वीर
Team India and Australia wearing black armbands and observing a moment of silence in memory of the victims of the Odisha train tragedy. pic.twitter.com/KZDlVTIoQI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023
इस अहम मुकाबले में अश्विन नहीं हैं टीम का हिस्सा
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पुष्टि की कि रविचंद्रन अश्विन अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। गौरतलब है कि, रविचंद्रन अश्विन के पास घातक स्पिन ऑप्शन है, और पूरी दुनिया के बल्लेबाज यह जरूर चाहते हैं कि वह अश्विन को कम ही खेले। ऐसा इसलिए भी अश्विन वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं।
बता दें कि, मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 709 विकेट लिए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट लिए हैं और 3129 रन बनाए हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने यह तर्क दिया है कि पिच कन्डिशन के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।