in

WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी राशि, जानकर आपका सिर चकरा जाएगा!

WTC FINAL 7 जून से 11 जून तक ओवल के क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

WTC FINAL WEATHER UPDATE
WTC FINAL

अभी आईपीएल खेलने में बिजी कुछ भारतीय खिलाड़ी 28 मई को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल के फौरन बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरते नजर आएगें। जहां भारतीय टीम को 7 जून से 11 जून तक ओवल के क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम के नजरिए से अहम इस मुकाबले के लिए पहले ही आधी भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचकर तैयारी शुरू कर चुकी है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्राइज मनी को लेकर खबर आई है। खबरों के मुताबिक 7 जून से शुरू होने वाले फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को 13.23 करोड़ रुपये की राशि और उपविजेता टीम को 6.61 करोड़ की राशि दी जाएगी।

हालांकि, ओवल के मैदान में खेले जाने वाली मुकाबले से पहले दोनों टीमें अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जहां डेविड वार्नर से लेकर मिचेल मार्श की वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है।

WTC फाइनल से पहले चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं भारतीय टीम

इस समय आधी भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी शुरू कर चुकी है। बचे कुछ खिलाड़ी 28 मई को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि, भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते इस अहम मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, इन खिलाड़ियों कि भरपाई करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रहाणे से लेकर ईशान किशन को टीम में शामिल किया है।

WTC फाइनल टीम के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत  (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन

WTC फाइनल और एशेज की लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।

यहां देखिए वायरल खबर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Fans ipl final

IPL Final के टिकट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई मारा-मारी, वीडियो वायरल

Suryakumar Yadav & Tilak Varma

तिलक वर्मा के साथ हो गया ‘नींबू’ प्रैंक, सूर्या भाऊ के हरकत ने लूट ली महफिल!, देखिए वीडियो