WTC FINAL, Scott Boland: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैड के द ओवल मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) के फाइनल मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के बाद टीम से जुड़ने के लिए बीते रविवार उड़ान भर चुके हैं।
विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैड पहुंचकर पहले ही जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया अपनी घोषित टीम में बदलाव कर एक खूंखार गेदबाज को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतारने की तैयारी में है। इस गेंदबाज ने हाल ही में इंग्लैड में जबरदस्त प्रदर्शन कर सबको चौंकाया था।
WTC FINAL : खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) का भारत के खिलाफ खेलना तय
7 जून से शुरु होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले महीने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर चुकी थी, लेकिन अब मुकाबला शुरु होने के एक सप्ताह पहले दोनों टीमों में एक- एक बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम ने जहां शादी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को बतौर स्टैंडबाय ओपनर भारतीय टीम में शामिल किया है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में भी तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण 34 वर्षीय स्टॉक बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। इस बात कि तस्दीक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर द एज ने अपनी एक रिपोर्ट में की है। द एज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के खिलाफ WTC फाइनल में बोलैंड (Scott Boland) का खेलना लगभग तय है। बता दें कि 2021 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू करने वाले स्टॉक बोलैंड ने सिर्फ सात टेस्ट मैचों में कुल 28 विकेट लिए हैं।
ऐसे में अब वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही बोलैंड का इंग्लैड में कमाल का प्रदर्शन रहा है। हाल ही में इंग्लैड के खिलाफ एक मुकाबले में बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए केवल 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।