WTC Final, Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। 7 जून से शुरु हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर भारतीय टीम से 296 रन आगे है।
ऑस्ट्रलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में पूरी पकड़ बना रखी है। हालांकि भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से इंडियन फैंस बचे दो दिनों में टीम से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मगर दो दिनों का खेल बारिश के चलते पूरा हो पाएगा या नहीं अभी यह बताना मुश्किल है। दरअसल खेल के चौथे दिन यानी आज और पांचवें दिन यानी कल, बारिश से मैच बाधित होने की उम्मीद है। आज दोपहर बाद ओवल में झमाझम बारिश होने की संभावना है। पहले तीन दिनों के विपरीत, चौथे और पांचवे दिन मौसम विभाग द्वारा बारिश के आने की भविष्यवाणी की गई है।
WTC Final, Weather Report: ओवल में चौथे दिन के मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 10 जून को कल के मुकाबले मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। आज ओवल में दोपहर बाद 70 फीसदी बारिश की संभावना है। जिसके चलते कुछ घंटों के लिए मैच रोका जा सकता है। वहीं गिरते तापमान के साथ ओवल का आसमान 70-75 फीसदी बादलों से ढंका रहेगा।जिसके चलते गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
गौरतलब है कि बीते दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच शतकीय साझेदारी होने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 296 रन पिछे है। अगर आज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट नहीं किया तो मैच भारत के हाथों से आसानी से निकल जाएगा।
अगर बारिश से मुकाबला रद्द होता है तो क्या होगा?
WTC Final, Weather Report: अगर रिजर्व डे होने के बावजूद ओवल में खेला जा रहा मुकाबला रद्द हो जाता हैं तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को WTC 2021-23 चक्र में टेबल टॉपर होने के बावजूद इस बात का कोई फायदा नहीं मिलेगा। मैच के धुल जाने की स्थिति में ट्रॉफी साझा की जाएगी।