Advertisment

"यही रात अंतिम यही रात भारी" तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंटरनेट पर आई Memes की बाढ़

WTC FINAL:  अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट की साझेदारी की बदौलत भारत को तीसरे दिन कुछ हद तक शर्म से बचाया गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC FINAL

WTC FINAL:  अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट की साझेदारी की बदौलत भारत को तीसरे दिन कुछ हद तक शर्म से बचाया गया। इस जोड़ी ने 145 गेंदों पर 109 रन जोड़े और सुनिश्चित किया कि भारत पहले सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाए। हालांकि, दूसरे सत्र में यह साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, जब अजिंक्य रहाणे पैट कमिंस के का शिकार बने और 89 रन बनाकर आउट हुए। 

Advertisment

हालांकि, दूसरे सत्र में भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, जब अजिंक्य रहाणे पैट कमिंस के हाथों 89 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनका कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था। रहाणे के जानें के बाद ठाकुर ने क्रीज पर संघर्ष किया और 51 रनों की पारी खेल अर्धशतक तक पहुंच गए। भारत अंततः 296 पर ऑल आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त ले ली।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा

WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने की। सिराज चौथा ओवर लेकर आए और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर ने 8 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

मोहम्मद शमी और सिराज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अपनी गेंद से आग उगल रहे थे और टी ब्रेक से पहले मार्नस और ख्वाजा ने उनके 11 ओवरों का सामना जैसे तैसे किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 1 विकेट खोकर 23 रन बनाए। 

हालांकि, दूसरे सत्र की शुरुआत में ही ख्वाजा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ आए और उन्होंने स्कोरबोर्ड को थोड़ा जल्दी बढ़ाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने बल्लेबाजी में गियर बदला और लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।

ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथों से ये मैच फिसल जाएगा क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज विकेट नहीं दे रहे थे। हालांकि, जडेजा की फिरकी काम आई और शॉट लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ कैच आउट हो गए। उसके बाद पहली पारी के शेर ट्रैविस हेड भी बिना ज्यादा रन बनाए रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए।

Advertisment

कैमरन ग्रीन और लाबुशेन फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टंप्स तक खड़े रहे। मुश्किल से रन बनाने के बावजूद दिन के अंत में वे मजबूती से नियंत्रण में बने रहे। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 4 विकेट खोकर 123 रन बना चुकी है और वह उनके पास 296 रन की बढ़त है।

WTC FINAL: आइए देखें तीसरे दिन के खत्म होने के बाद कैसा है फैंस रिएक्शन

 

Test cricket Australia Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions WTC