WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आज यानी 11 जून को मुकाबले का पांचवां दिन खेला गया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम 234 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत दर्ज की।
WTC: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी कर दिन का अंत 300 रनों के आंकड़ें को पार करके किया। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत 469 रन पर किया। अपनी पहली पारी की शुरुआत करने आई टीम अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की मदद से 296 रनों तक पहुंच सकी और इसी स्कोर पर टीम ऑल आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और दिन का अंत 123 रनों की बढ़त लेकर किया।
भारत के लिए पांचवां दिन था बेहद ही अहम
फिर बीते दिन 10 जून को इस मुकाबले का चौथा दिन था जो भारत के नजरिए से अहम था। 4 विकेट पर 123 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन के दूसरे सत्र में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और फैंस के बीच थोड़ी उम्मीद बढ़ाई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पांचवें दिन की शुरुआत भारतीय टीम के नजरिए से बेहद निराशाजनक रही। ऑस्ट्रलिया के घातक गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कोहली और जडेजा को शरीर से बाहर की ओर जाती गेंदों पर ललचाते हुए अपना शिकार बनाया। कोहली ने दूसरी पारी में 49 रनों की पारी खेली, वहीं जडेजा बिना खाता खोले आउट हो गए।
अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी इस बार नहीं कर पाई कमाल
दो लगातार झटकों के बाद लड़खड़ाती भारतीय पारी को अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे। अच्छे लय में नजर आ रहें रहाणे भी पांचवें दिन के 16वें ओवर में स्टार्क की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले रहाणे ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
रहाणे के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग तय हो चुकी थी। ऐसा हुआ भी, भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा बोलैंड और स्टार्क ने क्रमश: 3 और 2 विकेट चटकाएं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी एक विकेट लेने में कामयाब रहें।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में शानदार 163 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ मैच का खिताब दिया गया। गौरतलब है कि, यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2021 में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
यहां देखिए भारत के हारने के बाद फैंस के रिएक्शन
IPL mein hero aur ICC tournament se zero 0️⃣.😒😒
— Snehashish Paul (@SnehashishPaul7) June 11, 2023
The Poor batting in First Innings cost India another ICC Trophy. It’s time for a complete overhaul. Bowlers are often criticised but it’s the batting that’s Failing again and again in recent times. CT17 Final, WC 19 SF, WTC 2021, WTC 2023.
— Waqar Afridi (@WakaAfridi) June 11, 2023
Welcome to the 🤡 circus named indian cricket team
— Tom Gravestone (@Whygravestone) June 11, 2023
Ipl ke bad 8 din practice hoga to yahi hoga na. Waise bhi hard work Aus ne kiya tha. India wale bs formality ke liye participate kiye. Ipl sbse important hai 6 mahina karana chahiye sal mein. 30-40 centuries sb marega aur record banaayega. Icc tournament kuch nii hai 👍👏
— Swati Jaiswal (@SwatiJaisw13521) June 11, 2023
And that should be the last test innings for some players. New cycle, new players. Easwaran, Sarfaraz, Ruturaj, Tilak, and many more are waiting to represent the country.
— Avinash Chandra Kishan (@AvinashCKishan) June 11, 2023
Absolutely brilliant affort by @ImRo45 😝😝😝😝😝😝😝😂
— Ali baba (@AyazSarique) June 11, 2023
Poor captaincy by Rohit mc chokma
— Satyam (@W4tyam) June 11, 2023
Imagine being a Australian team fan 🥺
— Rachel (@iamrachel1812) June 11, 2023
What hurts the most.
— Mathurji (@Mathurji_0) June 11, 2023
This :( pic.twitter.com/DngheaGg4I
- Lost 2014 T20 WC Final.
— Sairam Anupoju ℁ (@SairamAnupoju4) June 11, 2023
- Lost 2017 CT Final.
- Lost 2021 WTC Final.
- Lost 2023 WTC Final.
- The wait continues for Indian fans,
10 years since the last ICC Trophy.💔
Drop Rohit pls and give a straighforward indication to Virat that even he will be released
— Dhruvilsinh (@Annoymouslyamz) June 11, 2023
Aur karo toss jeetkar pahle Bowling ek ghanta overcast dekhkar 👏👏👏
— Rahul Sharma (@RahulSh24082787) June 11, 2023