Advertisment

WTC Points Table: बांग्लादेश और भारत के पहले टेस्ट मैच के बाद WTC अंकतालिका में बड़े बदलाव, जानें क्या भारत फाइनल में जा पाएगा?

WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू पहला टेस्ट मैच रविवार को खत्म हो चुका है। भारत को 188 रनों के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
बुमराह शमी भारत WTC Points Table after Bangladesh and India first test match....

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू पहला टेस्ट मैच रविवार को खत्म हो चुका है। भारत को 188 रनों के अंतर से पहले मुकाबले में जीत हासिल हुई है। बांग्लादेश ने पांचवें दिन जीतने के लिए काफी जद्दोजहद दिखाई लेकिन उनकी बहादुरी ज्यादा देर नहीं चली।

Advertisment

टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया और बांग्लादेश को 113.2 ओवर में 324 रनों पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। कुलदीप यादव ने 40 रन बनाकर दोनों पारी में 8 विकेट झटके।

बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) अंकतालिका की तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर चौथे स्थान से छलांग मारकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। लेकिन कुछ ही घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को भी हरा दिया जिसके कारण भारत सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

देखें BAN-IND के पहले टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) का पॉइंट्स टेबल

Advertisment
स्थान टीम  पीसीटी (%) पॉइंट्स                 मैच  सीरीज  पेनल्टी
जीत हार ड्रा
1 ऑस्ट्रेलिया 76.92 120 9 1 3 5 0
2 भारत  55.77 87 7 4 2 5 -5
3 साउथ अफ्रीका  54.55 72 6 5 0 5 0
4 श्रीलंका  53.33 64 5 4 1 5 0
5 इंग्लैंड 44.44 112 9 8 4 6 -12
6 पाकिस्तान  42.42 56 4 5 2 5 0
7 वेस्टइंडीज 40.91 54 4 5 2 5 -2
8 न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1 4 0
9 बांग्लादेश 13.33 16 1 9 1 6 0

क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC23 के फाइनल में जा पाएगा?

भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो में से 1 टेस्ट मैच जीत चुका है। ऐसे में भारत के पास 1 और मौका है, सीरीज में 2-0 की जीत भारत को सीधे दूसरे सत्र के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में मदद करेगी। हालांकि, भारत के लिए मुश्किलें तब बढ़ेंगी जब वह ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC23) के पहले चक्र में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था और रनर-अप रही थी, लेकिन इस बार टीम के लिए फाइनल की राहें काफी कठिन है। प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम फिलहाल 55.77% के साथ  तीसरे पायदान पर है। दूसरे चक्र में भारत को फिलहाल 2 टेस्ट बांग्लादेश और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को कम से कम 5 मैच जीतने होंगे।

Test cricket Cricket News India General News Bangladesh Kuldeep Yadav Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND