एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ट्रॉफी जीती है और साल 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 की वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बाद भारत अब तक कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। कुछ वर्ल्ड कप में भारत मुकाबले में बेहद करीब तक जाकर हार गया। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं और एमएस धोनी उनकी मदद करने के लिए टोटके अपना रहे हैं।
बता दें कि, धोनी हाल ही में OREO बिस्किट के एड में दिखे थे और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए नए-नए तरकीबें लगाते दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने ओरियो बिस्किट को लॉन्च किया यह बोलकर की साल 2011 में भी ओरियो लॉन्च हुआ था और इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई थी। अब धोनी नई तरकीब लेकर आए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर साझा किए गए ओरियो इंडिया के लिए एक एड वीडियो में धोनी ने अपना हेयस्टाइल बदला है। उन्होंने साल 2011 के अपने हेयर स्टाइल को फिर से रखने का फैसला किया है इस उम्मीद में कि वह वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 'लकी चार्म' बन जाएंगे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी एक सैलून में बैठे हैं और अपने बाल कटवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसी हेयरस्टाइल उन्होंने क्यों रखी है।
देखें वीडियो
@msdhoni just made our day, our month, our year (both of them) with his #BringBack2011 haircut!
— Oreo India (@oreo_india) October 4, 2022
Who else is up to join Mahi #BringBack2011 pic.twitter.com/HCQNyRpZab
गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 का 20-20 वर्ल्ड कप जीता था और उस समय धोनी के बाल लंबे थे। और उनका लंबा बाल भी सभी लोगों के दिमाग में छप चुका है।
बात करें भारतीय टीम कि तो वह इस साल वर्ल्ड कप जीतने के लिए बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा बनाया है, हालांकि हाल ही खेले गए एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और टीम की गेंदबाजी एक ऐसी कमजोर कड़ी है जो 20-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।
हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की धोनी के यह टोटके क्या भारतीय टीम के लिए वरदान साबित होंगे या नहीं?