पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फिलहाल क्रिकेट फील्ड से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 6वें टी-20 मैच में वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा भी नहीं थे। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी-20 सीरीज में वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पांच मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन इन सबके अलावा, उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिजवान अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस बैल्कनी में खड़े होकर अपनी टोपी, टी-शर्ट जैसी चीजें रिजवान को साइन करने के लिए दे रहे हैं। इसी बीच एक पाकिस्तान फैन ने ऑटोग्राफ लेने के लिए रिजवान को पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा दिया। रिजवान ने झंडे पर साइन किया, लेकिन अंत में जब वह प्रशंसकों को सारी चीजें वापस दे रहे थे तब उन्होंने अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडे को उठाया।
इस वीडियो को जैसे ही ट्विटर पर शेयर किया गया यह तेजी से वायरल हो गया।
यहाँ देखें वीडियो
Mohammad Rizwan raised the flag with his feet#ihaterizwan#countryfirst
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) September 27, 2022
.
.
.
.
.
Credit @khelshel pic.twitter.com/AN3LG6L5RD