महिला एशिया कप 2022 का 14वां मैच श्रीलंका महिला और मलेशिया महिला के बीच खेला गया। श्रीलंका महिला ने इस मैच में मलेशिया महिला टीम को बुरी तरह से हराकर जीत हासिल की। टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया महिला टीम मात्र 9.5 ओवर में ही 33 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका महिला टीम ने इस मुकाबले में 72 रनों से जीत हासिल की।
श्रीलंका महिला की पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 5, 12 और 14 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट खोए। हर्षिता समरविक्रमा, हसीनी परेरा और कौशिनी नुथ्यंगा क्रमशः 3, 5 और 2 रन बनाकर आउट हो गई। चमारी अट्टापट्टू और निलाक्षी डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश लेकिन दोनों के बीच केवल 32 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
मलेशिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, उन्होंने श्रीलंका को जकड़ पर रखा था और टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया। टीम में जब कोई साझेदारी बनती दिखी गेंदबाजों ने उसे तोड़ने में जान लगा दी। 20 ओवर में श्रीलंका महिला की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। चमारी अट्टापट्टू(21), निलाक्षी डी सिल्वा (21) और ओशाधि रणसिंघे (23*) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
33 रनों पर सिमटी मलेशिया की पारी
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया टीम से कड़ी टक्कर की उम्मीद थी लेकिन श्रीलंका महिला टीम ने ऐसा कुछ भी होने नहीं दिया। शुरुआत से लेकर अंत तक श्रीलंका महिला टीम ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से केवल एल्सा हंटर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। बाकी 6 महिला खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई। श्रीलंका महिला टीम की कोई भी गेंदबाज मलेशिया टीम को रन बनाने का मौका तक नहीं दे रही थी।
ऐसे में मात्र 10 ओवर के अंदर मलेशिया टीम 33 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से मालशा शेहानी ने 1.5 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।