Ranji Trophy 2024 Captain Yash Dhull sacked: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीज़न के शुरुआती मैच में पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार झेलने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली ने अपने युवा कप्तान यश ढुल को हटा दिया। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) घरेलू सर्किट पर टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जांच के दायरे में है, और पक्षपातपूर्ण चयन और समग्र टीम प्रबंधन के लिए लगातार आलोचना का सामना कर रहा है।
रणजी में करारी हार के बाद यश ढुल कप्तानी से बर्खास्त
21 वर्षीय ढुल, जिन्होंने सीज़न की शुरुआत में सफेद गेंद के टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व किया था, को बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। ढुल ने पुडुचेरी के खिलाफ दो पारियों में केवल 2 और 23 के स्कोर बनाए थे।
सिर्फ एक खराब मैच के बाद ढुल को बदलने के फैसले के बारे में बताते हुए, डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा कि “यश एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन फॉर्म में नहीं है।” “हम चाहते थे कि वह एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करें, इसीलिए हमने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। हिम्मत हमारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टीम की कप्तानी करेंगे।”
गौरतलब हैं कि यश ने अंडर-19 भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। देश ने वर्ल्ड कप भी जीता. दिल्ली को 21 साल के खिलाड़ी पर भरोसा था. अरुण जेटली स्टेडियम में पहले रणजी मैच में पुडुचेरी का सामना दिल्ली से हुआ. उस मैच में पुडुचेरी के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को उड़ा दिया था. यश की बल्लेबाजी की हालत इतनी खराब थी कि वह दोनों में से किसी भी पारी में 150 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
बता दें कि यश को 2022 में पहली बार दिल्ली की कप्तानी मिली. कई लोगों ने उस फैसले पर अपनी आंखें उठाईं. उन्होंने अब तक दिल्ली के लिए 17 मैच खेले हैं. 1185 रन बनाए. औसत 43.88. यश रणजी में चार शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 200 रनों की नाबाद पारी भी खेली. लेकिन अब यश फॉर्म में नहीं हैं. सफेद गेंद क्रिकेट में भी उन्हें रन नहीं मिले।
Delhi has sacked Yash Dhull from Ranji Trophy captaincy. pic.twitter.com/e01VsK2PLy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2024