Advertisment

यश दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में शतक जड़ने के बाद दी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि

रणजी ट्रॉफी फाइनल में मध्य प्रदेश के यश दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और उसके बाद पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी

author-image
Manoj Kumar
New Update
यश दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में शतक जड़ने के बाद दी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि

क्रिकेटरों द्वारा सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने वाली कड़ी अभी रुकने वाली नहीं है। 23 जून को मुंबई के सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में शतक जड़ने के बाद सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी थी। यह शतक सरफराज खान का इस सीजन में चौथा शतक था। अपनी शानदार शतकीय पारी के दम पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 248/6 के स्कोर पर जूझ रही टीम को पहली पारी में 374 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

Advertisment

इस बल्लेबाजी के जवाब में मध्य प्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज यश दुबे ने अपनी टीम की तरफ से खेल के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा। शतक पूरा होते ही यश दुबे ने पहले हेलमेट उतारा और केएल राहुल की नकल उतारी। यश दुबे ने केएल राहुल की तरह जश्न मनाया जैसा केएल राहुल शतक मारने के बाद अपने कान को हाथ की उंगलियों से बंद कर लेते हैं। इसके बाद यश दुबे ने अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए सिद्धू मूसेवाला की नकल उतारी।

यहाँ देखें विडियो : 

मैच की बात करें तो 41 बार रणजी विजेता रही टीम 374 का स्कोर खड़ा करने के बावजूद मुश्किल में दिख रही है। तुषार पांडे के अलावा सिर्फ दो गेंदबाज विकेट लेने में सक्षम रहे हैं। वहीं, यश दुबे (133) और शुभम शर्मा (116) ने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच के तीसरे दिन का अंत होने पर मध्य प्रदेश की टीम सिर्फ 6 रनों से पीछे है और उनका स्कोर 368/3 है।

पृथ्वी शॉ की टीम की बात करें तो वह विकेट लेने के लिए बेचैन दिखती रही। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच की पिच फ्लैट होने कारण गेंदबाज काफी मुश्किल में दिखें। मुंबई को इस बात का अफसोस जरूर होगा की वह पहली पारी में 500 का स्कोर नहीं छू सके।

हालांकि अब मध्य प्रदेश के पास 500 रन बनाने का शानदार मौका है क्योंकि वह सिर्फ 6 रनों से ही पीछे है। फिलहाल दुबे और शुभम शर्मा के बाद रजत पाटीदार अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। तीसरे दिन के अंत तक रजत पाटीदार 106 गेंदों में 67* रन बनाकर नाबाद हैं। अगर पाटीदार ऐसे ही खेलते रहें तो मध्य प्रदेश के लिए 500 रनों का लक्ष्य बड़ा ही आसान साबित हो जाएगा।

India General News India Domestic Cricket