यशस्वी जायसवाल इस समय ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का भविष्य लिख रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का सपना देखा था और अब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर अपने सपने को पूरा कर लिया है।
बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाया। वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में 171 रन की बड़ी पारी खेली। इसके साथ ही अपने पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।
यशस्वी का परिवार फिलहाल उनका भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक है, लेकिन इस बार यशस्वी जायसवाल भारत आने पर अपने पुराने घर नहीं जाएंगे। बल्कि पता चला है कि उन्होंने ठाणे में 5 कमरों का नया फ्लैट खरीदा है और वहीं शिफ्ट होने वाले हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल पिछले 2 साल से अपने परिवार के साथ 2 कमरे के किराए के मकान में रह रहे थे।
यशस्वी जायसवाल का सपना हुआ पूरा
यशस्वी जायसवाल के पिता अपने पुत्र की शतकीय पारी के बाद कांवड यात्रा पर निकले हैं। मालूम हो कि वह फोन पर अपने बेटे की पारी के बारे में जानकारी ले रहे थे। 21 वर्षीय यशस्वी के लिए यह एक नई शुरुआत है। पहले पानीपुरी बेचते हुए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले इस युवा ने न सिर्फ टेस्ट की दुनिया में डेब्यू किया बल्कि अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।
जिंदगी का बड़ा सपना..
यशस्वी जायसवाल के भाई तेजस्वी ने कहा कि क्योंकि वह किराए के घर में नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्हें नए घर में शिफ्ट होने के लिए कहा गया। टेस्ट मैच के दौरान भी वह उनके शिफ्टिंग प्लान के बारे में पूछते रहते थे। यशस्वी जायसवाल के जीवन का यह बड़ा सपना था कि उसका अपना घर हो। उन्होंने कहा कि सपना अब पूरा हो गया है।