Advertisment

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए यशस्वी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

भारतीय खिलाड़ियों की नजरें 7 जून से 11 जून तक इंग्लैड के द ओवल मैदान में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर होंगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli Yashasvi Jaiswal.

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal.

आईपीएल 2023 का समापन 29 मई को अहमदाबाद में चेन्नई और गुजरात के बीच खेले गए फाइनल के साथ हो चुका है। अब भारतीय खिलाड़ियों की नजर 7 जून से 11 जून तक इंग्लैड के द ओवल मैदान में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर होगी। जिसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैड पहुंचकर तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं कुछ अन्य खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैड के लिए उड़ान भरेंगे।

Advertisment

इस बीच चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जगह बतौर स्टैंडबाय ओपनर टीम इंडिया में शामिल किए गए मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथ में नजर आए। दोनों की तस्वीर अब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, युवा खिलाड़ी यशस्वी को बल्लेबाजी के बारे में कुछ इनपुट देते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि पहले ऋतुराज गायकवाड़ को WTC फाइनल के लिए बतौर स्टैंडबाय ओपनर भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन 3-4 जून को होने वाली शादी के चलते वह भारताय टीम के साथ जुड़ने में असमर्थ हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उनकी जगह आईपीएल के 16वें सीजन और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय ओपनर टीम में शामिल किया है।

जायसवाल का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल का 16वां सीजन शानदार रहा है। यशस्वी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर कई मुकाबलों में राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि जायसवाल ने 16वें सीजन में कुल 14 पारियों में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए।

उनके इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत से काफी तारीफें मिलीं। यशस्वी की कोलकाता के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद कोहली ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की थी। आईपीएल से पहले यशस्वी ने मुंबई के लिए घरेलू सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News Virat Kohli India General News World Test Championship (2021-23) WTC