in

“पैसा देखकर घमंड हो गया …” इंडियन टीम के इन खिलाड़ियों पर भड़के कपिल देव

दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Kapil Dev
Kapil Dev

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीड दौरे पर गई हुई है। जहां टीम ने मेजबान टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि टेस्ट सीरीज में आसानी से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बड़ा संघर्ष करना पड़ा।

टीम इंडिया को बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते करारी हार का सामना करना पड़ा। स्टार बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में महज 181 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कैरेबियन टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। हालांकि दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज कपिल देव ने चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बंटोरी हैं।

ज्यादा पैसे ने इनका दिमाग खराब कर दिया है – कपिल देव

दूसरे वनडे मुकाबले में करारी हार का सामना करने वाली भारतीय टीम को फैंस के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय टीम के शर्मनाक हार पर पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव ने द वीक से बात करते हुए कहा कि “ज्यादा पैसे ने इन खिलाड़ियों में घमंड ला दिया है। इनको लगता है कि यह क्रिकेट के बारे में सबकुछ जानते हैं। जब दिग्गज सुनिल गावस्कर वहीं मौजूद है तो वे अपनी निराशाजनक बल्लेबाजी के बारे में उनसे बात क्यों नहीं करते? उनको क्या लगता है इन सब के लिए वे काफी हैं।”

बता दें कि पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करके दूसरे वनडे में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था। उनकी जगह टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 90 रनों पर बिना विकेट गंवाए बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कैरेबियन टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। भारत की और से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें।

यहां देखिए कपिल देव के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

काबुल प्रीमियर लीग

एक ओवर में 7 छक्के! 21 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर कर ली टीम में जगह पक्की

Ben Stokes and Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर चीख-चीखकर रोए बेन स्टोक्स!, फैंस बोले ‘इतना तो लोग बहन की विदाई पर….’