Advertisment

'ये प्यार रैना के टाइम पर कहा था', धोनी के चेन्नई टीम में जडेजा को सपोर्ट करने पर फैन्स भड़के

रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन टी-20 लीग 2023 संस्करण के लिए अनुभवी ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
रवींद्र जडेजा

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अब से कुछ दिनों में होने वाला है और कुछ रिपोर्ट्स में ऑक्शन की संभावित तारीख भी बताई गई है। इस बीच रवींद्र जडेजा के फिर से चेन्नई में शामिल होने को लेकर क्रिकेट जगत में एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

Advertisment

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र जडेजा चेन्नई से जुड़े रहेंगे। क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन टी-20 लीग 2023 संस्करण के लिए अनुभवी ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है।

मीडिया रिपोर्ट से बताया गया है कि, 'वह (जडेजा) टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य हैं और धोनी को लगता है कि जडेजा के प्रभावशाली जगह को कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं भर सकता है। खासकर चेन्नई के होम ग्राउंड के सामने।'

हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान के ऐसी प्रतिक्रिया आने के बाद कुछ भारतीय फैन्स सोशल मीडिया पर खुश नजर नहीं आए। और उन्होंने धोनी को उस समय के बारे में याद दिलाया जब फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया और रिलीज कर दिया था। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उस समय टीम में सुरेश रैना का समर्थन नहीं करने के लिए एमएस धोनी पर जमकर निशाना साधा।

यहां देखिए ट्विटर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

15 नवंबर है समय सीमा

इंडियन टी-20 लीग 2023 सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम फाइनल करने की समय सीमा 15 नवंबर है। इसलिए यह रिपोर्ट्स चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ जडेजा के जुड़ने को लेकर आश्वास्त करता है।

फिलहाल इस समय रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें एशिया कप 2022 के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था। वहीं जडेजा को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर रहना पड़ा। अब उम्मीद की जा रही है कि जडेजा इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत तक ठीक हो सकते हैं।

India Ravindra Jadeja IPL Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023