Advertisment

'ये हमारा इलाका है भोस*के' नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत का रहा दबदबा तो फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी!

भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। वह अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 100 रन पीछे है।

author-image
Justin Joseph
New Update
'ये हमारा इलाका है भोस*के' नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत का रहा दबदबा तो फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागुपर में खेला जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। वह अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 100 रन पीछे है।

Advertisment

फिलहाल क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर जमे हुए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी नाबाद है।

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई 2 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 82 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

Advertisment

लेकिन नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर ने 36वें ओवर में दो विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। लाबुशेन ने 49 रनों की पारी खेली, जबकि स्मिथ ने 37 रन बनाए।

विकेटकीपर एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन वे अपनी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हैंड्सकॉम्ब 31 और एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

Advertisment

रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट चटकाए। जडेजा ने जहां 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। टेस्ट में जडेजा ने 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

भारत ने गंवाया केएल राहुल का विकेट

इसके जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की और 71 गेंदों में 20 रन बनाए। वह 23वें ओवर में टॉड मर्फी का शिकार बने।

यहां देखें ट्विटर पर आईं फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Ravindra Jadeja Rohit Sharma KL Rahul Ravichandran Ashwin Pat Cummins India vs Australia 2023 IND vs AUS