Advertisment

'ये झामुण्डा वाला राक्षस वापस आ गया' सिसांडा मगाला को लेकर मुसीबत में धोनी, भड़के फैंस ने उठाए सवाल

सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) के शरीर को लेकर फैंस उनका मजाक बना रहे हैं और धोनी को सवालों को कठघरे में शामिल किया है...

author-image
Manoj Kumar
New Update
ms dhoni धोनी सिसांडा मागला (Sisanda Magala)

इंडियन टी-20 लीग 2023 को शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं। सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपनी तैयारियों में जूट गई हैं। लीग का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना है। यह मैच 31 मई को खेला जाएगा जिसमें हार्दिक पांडया और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आमने सामने होंगे।

Advertisment

शुरुआती मुकाबले से पहले चेन्नई ने सोशल मीडिया पर कई  तस्वीरें शेयर किए हैं जिसमें कप्तान एमएस धोनी और बाकी खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आए हैं। हालांकि, इन सबके बीच एक चीज जो फैंस के मन में घर कर रही थी कि आखिर चेन्नई की टीम में चोटिल काइल जेमिशन की जगह कौन लेगा। इसपर चेन्नई ने लंबे समय बाद पर्दा उठाया और 19 मार्च की देर रात काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।

धोनी ने सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) को चेन्नई में किया शामिल

चेन्नई ने चोटिल काइल जैमीसन की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला के साथ अनुबंध किया है। बता दें कि, 32 वर्षीय सिसंडा मागला नीलामी में नहीं बिके थे और इससे पहले वह कभी भी लीग में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि उन्होंने अप्रैल 2021 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टी20 नहीं खेला है, लेकिन इस साल की शुरुआत में SA20 के उद्घाटन संस्करण में मगाला ने चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए अच्छा क्रिकेट खेला है।

Advertisment

फैंस ने सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) के शरीर को लेकर उड़ाया मजाक

टीम इंडिया में रोहित शर्मा को उनके पेट के लिए काफी ट्रोल किया जाता है। ऐसे में कुछ फैंस ने सिसांडा मगाला को भी अपनी निशाना बनाया है और उनके शरीर और वजह को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस ने उन्हें झामुण्डा बोला तो कुछ फैंस बोले कि ये राक्षस कैसे खेलेगा। फैंस ने एमएस धोनी से भी कई सवाल किए की सिसांडा को टीम में शामिल क्यों किया गया।

आइए देखें फैंस के ट्वीट्स

Advertisment

 

बता दें कि, मागला (Sisanda Magala) एक डेथ बॉलर के रूप में जानें जाते हैं और उन्होंने पावरप्ले के दौरान काफी विकेट झटके हैं। SA20 के दौरान पावरप्ले में वह सामने वाली टीम के लिए एक बड़ा खतरा थे।

Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023