Advertisment

'ये कोई तरीका है', PSL मैच के दौरान 'बदतमीजी' के लिए शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार

पीएसएल में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच के दौरान मोहम्मद आमिर को हताशा में बाबर आजम की ओर गेंद फेंकते हुए देखा गया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Amir and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

Mohammad Amir and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मंगलवार 14 फरवरी को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पेशावर ने किंग्स को 2 रन से हराया। इस बीच मैच के दौरान किंग्स के मोहम्मद आमिर को हताशा में बाबर आजम की ओर गेंद फेंकते हुए देखा गया था।

Advertisment

आमिर के इस रवैये के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया है कि मैच के दौरान उन्होंने आमिर की आलोचना की। वह आमिर के बाबर के प्रति रवैये से काफी नाराज हुए थे।

अफरीदी ने आमिर को लगाई फटकार

शाहिद अफरीदी ने कहा, मैंने कल आमिर को मैसेज किया। मैंने उससे बात की और डांटा भी। मैंने आमिर से कहा, तुम क्या चाहते हो? तुम्हें इतना सम्मान मिला, तुमने अपने रेपुटेशन पर दाग लगाया और वहां से तुमने वापसी। तुमको एक तरह से नया जीवन मिला है। क्या करने की कोशिश कर रहे हो?

Advertisment

समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि उन्होंने आमिर को उनके खेल भावना के विपरीत व्यवहार के लिए मैसेज किया था।

अफरीदी ने आगे कहा, ये कोई तारिका है? आपके आसपास जूनियर हैं, आप अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ फैन्स हैं जो इसे देखकर निराश हो गए हैं। यहां तक ​​कि हमने भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कभी-कभी कैमरा हमें पकड़ लेता था। टेलीविजन पर आपको परिवार वाले और बच्चे देखते हैं। एग्रेशन ठीक है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखें।

पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने आमिर से कहा कि अगर वह फिर से पाकिस्तान के लिए खेलते हैं, तो वह बाबर के साथ खेल सकते हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Karachi Kings PSL Peshawar Zalmi Cricket News T20-2023 Babar Azam General News PAKISTAN SUPER LEAGUE