2019 वनडे वर्ल्डकप के समय एक खिलाड़ी के भारतीय टीम में सलेक्शन पर कई सवाल उठे थे। वो खिलाड़ी कोई और नहीं विजय शंकर थे, जिनको चीफ सेलेक्टर ने 3डी प्लेयर बताया था कि शंकर भारतीय टीम के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में बराबर योगदान करेंगे। उस समय टीम में सलेक्शन के प्रबल दावेदार अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं से खफा होकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
हालांकि, विजय शंकर तब भारतीय टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। बाद में खराब फॉर्म और चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हो गए थे, जिनकी तब से वापसी नहीं हुई है। मगर विजय शंकर के लिए आईपीएल 2023 अब तक शानदार जा रहा है।
गुजरात के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले शंकर कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर गुजरात को मैच जीताने में कामयाब हुए हैं। विजय शंकर ने अब तक खेले गए छह मुकाबलों में दो अर्धशतक सहित 199 रन बनाए हैं।
कोलकाता के खिलाफ शंकर की ताबड़तोड़ पारी ने दिलाई 2019 वर्ल्ड कप की याद
29 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 179 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों को जमकर धुनाई की। मुकाबले में शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन बनाए। गुजरात की तरफ से चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर और विजय शंकर ने 87 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबला 13 गेंदे शेष रहते जीतवा दिया।
विजय शंकर के शानदार पारी खेलने के बावजूद फैन्स 2019 वर्ल्ड कप याद करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के समय भी विजय शंकर ने आईपीएल में कुछ शानदार पारियां खेली थी, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया था। हालांकि, विजय शंकर बुरी तरह नाकाम रहे थे।
विजय शंकर का नाम अब इसलिए चर्चा में है। क्योंकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है और भारतीय टीम के चार और पांच नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर है। अभी भारतीय टीम को इन दो स्थानों पर बल्लेबाजों की जरूरत है। इस मौके पर विजय शंकर का यूं ताबड़तोड़ रन बनाना फैंस को 2019 वर्ल्ड कप ईयर की याद दिला रहा है।
देखिए फैंस के रिएक्शन
Indian selector after seeing the innings of Vijay Shankar. #KKRvsGT pic.twitter.com/c7HwIYWueo
— runmachinevirat (@runmachinevi143) April 29, 2023
Vijay Shankar supremacy in a WC year 🛐#KKRvsGT | #IPL2023 pic.twitter.com/eEiWO62rKY
— Kriti Singh (@kritiitweets) April 29, 2023
its World Cup year and...
— runmachinevirat (@runmachinevi143) April 29, 2023
3D Vijay Shankar back to the normal business 😎. #KKRvGT pic.twitter.com/XQ56XaPMqi