Advertisment

'ये सिर्फ ग्लैमर के लिए हैं भाई', LLC में विवादास्पद नो-बॉल के बाद फैन्स ने अंपायर को किया ट्रोल

मैच से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जहां गेंदबाज के पैर लाइन के पीछे होने के बावजूद अंपायर को नो-बॉल करार देते हुए देखा जा सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
LLC Masters (Image Source: Twitter)

LLC Masters (Image Source: Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में 16 मार्च को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीत की तलाश में थीं। हालांकि, वर्ल्ड जायंट्स ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

इस तरह वर्ल्ड जायंट्स की ओर से पारी की शुरुआत करने हाशिम अमला और क्रिस गेल उतरे। गेल सस्ते में आउट हो गए, लेकिन अमला ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी मदद से वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जैक कैलिस ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। एशिया लायंस के लिए मोहम्मद आमिर और सोहेल तनवीर ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान पारी की शुरुआत करने आए। थरंगा ने सिर्फ चार रन बनाए जबकि दिलशान ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और टीम 19.1 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार जायंट्स ने 20 रनों से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

वर्ल्ड जायंट्स के लिए टिनो बेस्ट और क्रिस मोफू ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि समित पटेल और ब्रेट ली ने एक-एक विकेट लिया। हाशिम अमला ने 68 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

Advertisment

गलत अंपायरिंग की तस्वीर हुई वायरल

इस बीच मैच से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जहां गेंदबाज के पैर लाइन के पीछे होने के बावजूद अंपायर को नो-बॉल करार देते हुए देखा जा सकता है। यह घटना टिनो बेस्ट के ओवर के दौरान हुई। गेंद फेंकते समय उनका पांव स्पष्ट रूप से लाइन के पीछे था, लेकिन फिर भी अंपायर ने नो बॉल करार दिया।

सोशल मीडिया पर जैसे ही घटना की तस्वीर वायरल हुई, फैन्स ने महिला अंपायर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई मजेदार ट्वीट और मीम्स शेयर किए।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

Cricket News India General News Legends League Cricket LLC