'ये तो दिल्ली को ले डूबेंगे', सौरव गांगुली को क्रिकेट निदेशक नियुक्त करने पर दिल्ली फ्रेंचाइजी की हुई फजीहत

दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के लिए सौरव गांगुली को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sourav Ganguly and owner of Delhi (Image Source: Twitter)

Sourav Ganguly and owner of Delhi (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है। इसके लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम 14 मैचों में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही थी। अब दिल्ली फ्रेंचाइजी ने घोषणा की है कि आगामी सीजन के लिए सौरव गांगुली टीम के क्रिकेट निदेशक होंगे।

Advertisment

बता दें कि सौरव गांगुली ने इससे पहले 2019 में बतौर मेंटर फ्रेंचाइजी के लिए कार्य किया था। उसके बाद गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त हो गया। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता।

बहरहाल, अपनी नियुक्ति के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, मैं दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ फिर से कार्य करने के लिए उत्साहित हूं। पिछले कुछ महीनों में महिला टीम और प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा जुड़ाव शानदार रहा है और मैं इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन का इंतजार कर रहा हूं। दिल्ली ने मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था।

उन्होंने आगे कहा, मैं इस समय पहले से ही खिलाड़ियों के साथ जुड़ा हुआ हूं और मैं उन्हें एक ग्रुप के रूप में देखने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हम सभी का समय अच्छा रहेगा। हालांकि, कुछ फैन्स को उनका फिर से दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए कार्य करना अच्छा नहीं लगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

बात करें ऋषभ पंत की तो वह कार एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन इस सीजन वह दिल्ली के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर टीम की कमान संभालेंगे।

टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है-

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

Indian Premier League General News India Sourav Ganguly Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Rishabh Pant