Advertisment

आकाश चोपड़ा ने आखिर क्यों कहा, 'आप दिनेश कार्तिक के साथ अन्याय कर रहे हैं'

यह बताते हुए कि दिनेश कार्तिक को नंबर-7 पर बल्लेबाजी कराना अन्याय है, आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि भारत कार्तिक के बजाय ऋषभ पंत को खिलाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खिलाया गया। जिसको लेकर क्रिकेट जानकारों ने तरह-तरह की बातें कही। भारत को अब 31 अगस्त बुधवार को हांगकांग के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। ऐसे में सवाल है कि क्या भारतीय टीम पंत को टीम में शामिल करेगी? इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंत और कार्तिक के चयन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

यह बताते हुए कि दिनेश कार्तिक को नंबर-7 पर बल्लेबाजी कराना घोर अन्याय है, आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि भारत कार्तिक के बजाय ऋषभ पंत को टीम में खिलाए। अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए चोपड़ा ने दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाजों के चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने जानिए क्या कहा

उन्होंने कहा कि, 'क्या इस मैच में कोई बदलाव किया जा सकता है? मुझे लगता है कि एक बदलाव है जो होना चाहिए लेकिन नहीं होगा। अगर आपको नंबर 4 पर जडेजा को खिलाना है और आपको नंबर-4 पर बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए तो निश्चित रूप से आप पंत को खिलाए, क्योंकि सातवें नंबर पर आप दिनेश कार्तिक के साथ भी घोर अन्याय कर रहे हैं।'

Advertisment

हालांकि, आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि, 'वहां बल्लेबाजी करने से क्या फायदा? एक विशेषज्ञ बल्लेबाज नंबर-7 पर नहीं खेलता है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होने वाला नहीं है। भारत इस मैच में उसी टीम के साथ जाने वाला है।'

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक को सिर्फ एक गेंद खेलने को मिला। भारत को पांच गेंदों पर सात रन चाहिए थे और अनुभवी बल्लेबाज ने एक अच्छी तरह से सेट हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक देने के लिए एक रन लिया। अंत में हार्दिक ने मैच को एक छक्के के साथ समाप्त किया।

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Dinesh Karthik Rishabh Pant