एडिलेड में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू अपने पांच मैचों में से चार जीतने में सफल रही। लेकिन, प्रोटियाज के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन, टीम ने बाकी मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली। विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक तीन अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन, अब एक वीडियो वायरल हो रही है जहां नेट सेशन के दौरान चोट लगने के बाद स्टार बल्लेबाज असहज नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो
Chhote bacche ho kya? Smjh nhi ata semifinal match aa rha hai
— Cricket Updates (@Cricket23002283) November 9, 2022
विराट कोहली ने मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैचों में 246 रन बनाए हैं
वीडियो की बात करें तो विराट कोहली अभ्यास सत्र करते हुए नजर आए। सबसे पहले उन्हें गेंद को शानदार ढंग से मारते हुए देखा गया। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए। लेकिन, उस सत्र के दौरान उन्हें ग्रोइन एरिया में चोट लग गई, जिसे देखकर फैंस चिंतित हो गए। बता दें कि, हर्षल पटेल ने गेंदबाजी की और विराट कोहली उसके बाद जमीन पर बैठ गए।
वह कुछ बेचैनी में दिखे, लेकिन फिर वह तुरंत उठ खड़े हुए। हालांकि, इस बीच विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपना नेट सत्र जारी रखने में सफल रहे। मौजूदा टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने पांच मैचों में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं।