Advertisment

'आप जनता के सेवक हो, इतना संवेदनशील होनी की जरूरत नहीं', पंजाब केसरी के खिलाफ मानहानि मुकदमे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गंभीर को लगाई फटकार

गौतम गंभीर को दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगते हुए कहा आप जनता के सेवक हो, आपको इतना संवेदनशील होने की जरूरत नहीं है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gambhir-and-Punjab-Kesari

Gambhir-and-Punjab-Kesari

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पंजाब केसरी के खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के मुकदमे पर 17 मई को टिप्पणी करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि माना की समाचार पत्र द्वारा आपके लिए इस्तेमाल की गई भाषा गलत थी, लेकिन एक सार्वजनिक व्यक्ति को मोटी चमड़ी का होना चाहिए। आप हर बात पर आपत्ति नहीं दर्ज करवा सकते है।

Advertisment

गौरतलब हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर ने हिन्दी न्यूजपेपर पंजाब केसरी के संपादक आदित्य चोपड़ा और रिपोर्टर अमित कुमार और इमरान खान पर खुद के खिलाफ की गई रिपोर्टिंग में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। साथ ही गंभीर के वकील ने कहा था कि न्यूजपेपर ने फ़्रीडम ऑफ प्रेस का इस्तेमाल करते हुए गंभीर के नाम को खराब किया है।

इसके अलावा गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट को पंजाब केसरी से मानहानि के हर्जाने के तौर पर 2 करोड़ रुपये दिलवाने की मांग भी की थी। इसके साथ गंभीर की ओर से कहा गया था कि न्यूजपेपर के संपादक और रिपोर्टर को उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांगनी होगी और उनके खिलाफ इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा को रिपोर्ट्स से हटवाना होगा।

बता दें कि पंजाब केसरी ने अपनी न्यूज रिपोर्ट्स में गंभीर को लेकर कई आपत्तिजनक हेडलाइन्स का इस्तेमाल किया था, जिनमें गंभीर को भस्मासुर से लेकर असभ्य राजनेता तक कहा गया था।

Advertisment

आपको इतना संवेदनशील होने की जरूरत नहीं है- दिल्ली हाईकोर्ट 

17 मई को इस मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश चंद्र धारी सिंह ने गंभीर के इस मुकदमे पर कोई फैसला नहीं लिया है, और ना ही न्यूजपेपर को आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए फटकार लगी है। मगर न्यायाधीश चंद्र धारी सिंह ने मामले पर टिप्पणी करते हुए गंभीर को सलाह दी कि, 'कोई भी सार्वजनिक व्यक्ति को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए। सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कि गई अभद्र भाषा के लिए हमें भी मोटी चमड़ी का होना पड़ता है। यदि आप सभी लेख पढ़ते हैं, तो आपको महसूस होगा कि रिपोर्टर उस सोशल मीडिया यूजर से पीछे ही है।

कोर्ट ने कहा कि आप जनता के सेवक है, जनता आपको चुनती है, इसलिए आप इतने संवेदनशील नहीं हो सकते।' बता दें कि गंभीर ने न्यूजपेपर पर आरोप लगाया था कि उनके बारे में की गई भ्रामक रिपोर्ट उनके काम पर असर डालती है। 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Lucknow Delhi Indian Premier League