/sky247-hindi/media/post_banners/CEiD6fvyyTQxj17buvX5.png)
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)
भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भरोसा है कि कोहली जैसे काबिल और महान खिलाड़ी को कभी भी टीम से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। कोहली साल 2019 से खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने नवंबर 2019 से एक भी शतक नहीं बनाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दौरे में जहां ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी फॉर्म में बने हुए थे वहीं 33 साल के विराट कोहली फॉर्म के साथ जूझते हुए दिखाई दिए। कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी निराश किया और पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच की दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए थे और वनडे सीरीज में 2 मैचों में कोहली के सिर्फ 33 रन थे।
कोहली के खराब फॉर्म पर लोगों ने उन्हें टीम से निकालने की मांग की
इंग्लैंड के सबसे हालिया दौरे पर कोहली रन और फॉर्म वापसी के लिए संघर्ष करते रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने पर चर्चा बढ़ गई। कोहली ने 79 पारियों में एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाए हैं। लेकिन उन्हें दुनिया भर के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों का समर्थन मिला है। हाल ही में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली का समर्थन किया, और अब कार्तिक भी आगे आए हैं।
कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है, इसलिए कार्तिक को उम्मीद है कि कोहली टीम में पूरी तरह से तरोताजा होकर वापसी करेंगे।
कार्तिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, "विराट ने कम समय में बड़ी सफलता का अनुभव किया है। अब उन्हें एक अच्छा ब्रेक मिलेगा और वह पूरी तरह से रिचार्ज होकर टीम में वापस आएंगे और उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। आप कभी भी विराट जैसे काबिल खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं।"
कार्तिक ने अपने कमबैक पर कही ये बात
कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला और उसके बाद कार्तिक अपने अनुभव और काबिलियत पर शानदार प्रदर्शन करते चले गए।
उन्होंने कहा कि, "कमबैक कभी आसान नहीं होता, लेकिन मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। साथ ही, आज हमारे पास जो बेंच स्ट्रेंथ है, उसे देखते हुए हमेशा कंप्टीशन रहेगा। यही भारतीय क्रिकेट की खूबसूरती है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "एक टीम के रूप में हम आगामी वर्ल्ड कप के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इस बड़े मंच के लिए सभी के साथ मिलकर तैयारी कर रहे हैं।"