इंडियन टी-20 लीग 2022 में शुक्रवार को राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में नो-बॉल को लेकर बड़ा विवाद हो गया। दिल्ली की पारी के दौरान आखिरी ओवर में ऑबेद मैककॉय के एक हाई-फुल टॉस गेंद को अंपायर द्वारा नो बॉल न दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भड़क गए।
दरअसल दिल्ली को 20वें ओवर में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे। रोवमैन पॉवेल ने तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए और टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि, मैककॉय द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद लगभग कमर के ऊपर थी। फिर भी अंपायर ने उसे नो-बॉल नहीं दिया।
अंपायर के इस फैसले से पंत काफी नाराज नजर आए और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों शिमरोन हेटमायर और कुलदीप यादव को मैदान से बाहर आने का इशारा किया। वह चाहते थे कि थर्ड अंपायर हस्तक्षेप करें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने विरोध जताने के लिए सहायक कोच प्रवीण आमरे को भी ऑन फील्ड अंपायर के पास भेजा।
वॉटसन ने कहा, उस समय जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था
हालांकि, इन सबके बीच दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन टीम के इस हरकत से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि उस समय जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। वॉटसन ने कहा, देखिए मैच के आखिरी ओवर में जो हुआ, दिल्ली की टीम उसका समर्थन नहीं करती है। अंपायर का फैसला सही है या गलत, हमें उसे स्वीकार करना होगा। मैं उस दौरान पंत को यही समझा रहा था।
उन्होंने कहा, हमेशा यही सिखाया गया है कि हर हाल में अंपायर के फैसले को मानना होगा। हमें भी ऐसा ही करना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि और कोई मैदान में चला जाए तो इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। यह सही नहीं है।
हालांकि मैच में दिल्ली को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पॉवेल ने आखिरी तीन गेंदों पर केवल 2 रन बनाए। वह अंतिम गेंद पर आउट हो गए। इस तरह राजस्थान ने दिल्ली को हाई-स्कोरिंग में मुकाबले हराया।