Jio Cinema IPL2023 : आईपीएल को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं और पूरे सीजन टूर्नामेंट का बुखार सबके सर पर चढ़ा रहा। टीमों के बीच महामुकाबले में रोज नए-नए रिकार्ड भी बने। फैंस ने इस सीजन को काफी इन्जॉय किया और इसका मुख्य श्रेय JIO CINEMA को जाता है। आपको बता दें कि हर बार फैंस को HOTSTAR एप पर आईपीएल देखना पड़ता था। Hotstar ने टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स खरीद रखे थे तो उनकी मनमर्जी चल रही थी। वह ग्राहकों को आईपीएल देखने के लिए पैसे चार्ज कर रहे थे।
लेकिन इस बार अंबानी कंपनी ने पूरा गेम ही बदल दिया और HOTSTAR की तानाशाही को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। इस बार फैंस और भी ज्यादा खुश हैं क्योंकि उन्हें IPL फ्री में देखने को मिल रहा है। फ्री होने के कारण टूर्नामेंट की डिजिटल व्यूअरशिप भी तेजी से उछाल आया है और इसने बड़े रिकार्ड तोड़े हैं। बता दें कि, रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 ने IPL के साल 2023 से 2027 तक के डिजिटल मीडिया राइट्स 23,758 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे थे। अब उन्हें इसका फल भी मिलता दिख रहा है।
JIO CINEMA ने डिजिटल व्यूअरशिप में दिखाई वृद्धि
दरअसल, JioCinema, जो IPL 2023 का आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है वह अपने IPL दर्शकों की संख्या के साथ नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। टूर्नामेंट के पहले पांच हफ्तों में वीडियो देखे जाने की संख्या 1300 करोड़ है और यही नहीं, प्रति मैच उपयोगकर्ता का औसत समय 60 मिनट का है जो काबिले तारीफ है।
JioCinema के इस प्रदर्शन से सिर्फ कंपनी को नहीं बल्कि दर्शकों और advertisers को भी काफी फायदा हुआ है। इस सीजन में, आईपीएल की डिजिटल स्ट्रीमिंग के दौरान स्पॉन्सर की संख्या 26 तक पहुंच गई, जो किसी भी खेल टूर्नामेंट के लिए सबसे ज्यादा है।
किस चीज के वजह से हुआ JIO का ज्यादा फायदा?
टैम की हालिया रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि सीटीवी विज्ञापन स्पॉट ने 20% की वृद्धि दिखाई है। इसके पीछे का मुख्य कारण JIO CINEMA द्वारा प्रदान की गई 4K, मल्टी-कैम, 360-डिग्री व्यूइंग सहित JioCinema की आईपीएल की प्रीमियम पेशकश ने फैंस को काफी आकर्षित किया। इस कमाल के आइडिया ने ही फैंस को JIO CINEMA का दीवाना बनाया।