न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उन्होंने खेल का रुख बदलते हुए डेरिल मिचेल और कीवी कप्तान टॉम लैथम के रूप में बैक-टू-बैक विकेट चटकाए।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि शार्दुल ठाकुर आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की योजनाओं में शामिल होंगे। ठाकुर की प्रशंसा करते हुए इरफान पठान ने कहा भारतीय टीम को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो कभी हार नहीं मानते।
'आप शार्दुल जैसे खिलाड़ी को टीम में चाहते हैं'
इरफान पठान ने कहा, 'अगर आप शार्दुल से पूछेंगे तो वह नंबर-1 होगा। उसने वाकई में अच्छी गेंदबाजी की। वह कोशिश करता रहता है। जब आप उसे देखेंगे तो आपको हमेशा लगेगा कि उसके पास उस तरह की स्विंग नहीं है, उसके पास उस तरह की गति नहीं है जो लगातार 140 से अधिक हो, लेकिन वह हमेशा आपके सामने रहेगा। वह विकेट लेना जारी रखना चाहता है।'
पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'आप उसके जैसे खिलाड़ी को टीम में चाहते हैं। खासकर जब आप वर्ल्ड कप के बारे में बात कर रहे हों, जहां टीम कॉम्बिनेशन का सवाल है तो आपके पास कम से कम छह-सात विकल्प होने चाहिए।'
उन्होंने कहा, मैं शार्दुल ठाकुर के बारे में निश्चित नहीं हूं। अभी और विश्व कप के बीच काफी समय है और अन्य दावेदार भी हैं। हार्दिक पांड्या भी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर योजनाओं में होंगे। लेकिन मैं यह नहीं जानता कि वह अंत में टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं।'