नसीम शाह पर भड़का पत्रकार (Journalist raging on Naseem Shah): पाकिस्तान की टीम रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है। लेकिन रावलपिंडी की पिच ने, टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों में गेंदबाजों को काफी मुश्किलों में डाला है। पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पारियों में 500 से अधिक का स्कोर बनाया है।
आपको बता दें कि, पिच पहले दिन से ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई जब इंग्लैंड ने केवल 75 ओवरों में 500+ रन बनाए। अब हाल ही में, पाकिस्तान तेज युवा गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और उन्होंने एक पत्रकार को गुस्सा दिला दिया। इस वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पत्रकार ने पूछे कड़े सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार ने पिच को लेकर नसीम शाह (Naseem Shah) से कुछ सवाल किए। उन्होंने कहा कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेनिस लिली ने जब इस तरह की पिच पर गेंदबाजी का सामना किया था तब वह चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार रावलपिंडी/फैसलाबाद जैसे सपाट ट्रैक पर किया जाए।
पत्रकार ने कहा कि, "फैसलाबाद में काफी समय पहले इस तरह का विकेट था और डेनिस लिली ने कहा था कि जब वह मरेंगे तो उनका अंतिम संस्कार इस तरह की पिच पर किया जाएगा। क्या आपको लगता है कि यह ऐसी ही विकेट है?”
नसीम शाह ने दिया कुछ ऐसा जवाब
सवाल का जवाब देते हुए नसीम शाह ने मजाक में कहा, “सर अब आप मुझे मारने के चक्कर में हैं।”
नसीम शाह (Naseem Shah) का मजाक करना पाकिस्तानी रिपोर्टर को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज को आड़े हाथों लिया। पत्रकार ने नसीम शाह से कहा कि वह उनके कपड़े देखकर कुछ भी नहीं समझे और उनके साथ सम्मान से पेश आए। रिपोर्टर ने यह भी कहा कि नसीम शाह के जन्म से पहले ही उन्होंने अपने खेल पत्रकारिता करियर की शुरुआत कर दी थी।
उन्होंने कहा कि, "मेरी टोपी, ये सलवार कमीज देख के ये न सोचे की मैं नया आया हूँ। ये सारे बच्चे हैं मेरे सामने। मुझे सवाल पूछने दे ना, ये क्या तरीका है। आप मुझे बताएंगे तरीके। आप पैदा नहीं हुए तब से मैं खेल पत्रकारिता कर रहा हूं। तारिका आप बताएंगे मुझे?”
स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए, नसीम शाह (Naseem Shah) ने न केवल रिपोर्टर को प्रश्न पूरा करने की अनुमति दी बल्कि इंटरव्यू के अंत में माफी भी मांगी।
यहाँ देखें इस घटना का वीडियो
Most action we've had all day pic.twitter.com/pY2nstvcQk
— Zak (@Zakr1a) December 2, 2022