/sky247-hindi/media/post_banners/9urq4rLFFTNYzljVuBaO.png)
Shane Warne with his Daughter (Photo Source: Instagram/Brooke Warne)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड के होटल में 4 मार्च को अकास्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की वजह दिल का दौरा पड़ने की वजह से माना गया है। इस बड़ी दुर्घटना के बाद क्रिकेट जगत समेत पूरा विश्व स्तब्ध है। वहीं, अब वॉर्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रूक ने अपने पिता को खोने का दर्द सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर बयां किया।
शेन वॉर्न की बड़ी बेटी का छलका दर्द
शेन वॉर्न की सिमोन कैलेहन से शादी से तीन बच्चे हैं- ब्रूक, जैक्सन, समर। इनमें से सबसे बड़ी बेटी ब्रूक ने अपने पिता को खोने का गम 10 मार्च को इंस्टाग्राम पर साझा किया। ब्रूक ने दिवंगत पिता वॉर्न के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "डैड, मेरा दिल टूट गया है। यह सच नहीं लग रहा है कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। यह सही नहीं लग रहा है। आप बहुत जल्दी चले गए। जीवन बहुत क्रूर है। मैं जीवनभर आपकी उन आखिरी यादों को दिल में बसाए रखूंगी, जिसमें साथ हंसते थे और मजाक करते थे।"
उन्होंने आगे लिखा, "हम काफी हद तक एक जैसे थे। और मैं हमेशा आपसे मजाक करती थी कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और यह मुझे कितना परेशान करता है!! खैर, अब मैं इससे ज्यादा गौरवांवित नहीं हो सकती कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं और हमेशा करती रहूंगी, मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैं आपकी बेटी हूं। मैं हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी और मैं हमेशा आपको मिस करती रहूंगी।"
ये रहा ब्रूक का भावुक पोस्ट
View this post on Instagram
इस अकास्मिक निधन से कुछ ही हफ्ते पहले वॉर्न ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने के लिए अपनी ख्वाहिश व्यक्त की थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह एक प्रसारक और क्रिकेट पंडित के रूप में भी सक्रिय। वहीं, अब तक इस दिवंगत लेग स्पिनर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साथ ही वे श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट (1001) दर्ज करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।