1 जुलाई से शुरू भारत और इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन में बहुत से अनोखे चीज देखने को मिले जिसे भूला नहीं जा सकता है। इंग्लैंड टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी और भारत की कमर तोड़ कर रख दी। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताश के पत्तों के जैसे बिखर गए और टीम घुटनों पर आ गई। इसके बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए और मजबूती के साथ खड़े होकर न सिर्फ भारत को फिरसे प्रतियोगिता में खड़ा किया साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। ऋषभ ने शानदार शतक सिर्फ 89 रनों में जड़ दिया जिसके बाद ड्रेसिंग रूम और दर्शक उनके लिए ताली बजाते नहीं थक रहे थे। इसी बीच कुछ ऐसा देखा गया जो होना संभव नहीं था। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ जो की शांत स्वभाव के माने जाते हैं उन्होंने कुर्सी से छलांग लगाकर खड़े होकर ऋषभ के लिए तालियाँ बजाई जिसे देख सब हैरान हो गए थे।
राहुल द्रविड़ से ऐसा रिएक्शन पाना मतलब आपने कुछ खास किया है: जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेल चुके हैं। उन्होंने पंत के शतक पर जश्न मनाते हुए राहुल द्रविड़ के बारे में बोला की उन्हें शांत स्वभाव का माना जाता है जो कभी जश्न नहीं मनाते एकदम शांत रहते हैं लेकिन वह अपनी खुशी रोक नहीं पाए जो दर्शाता है की ऋषभ पंत का इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ 89 गेंदों में शतक बनाना कितना महत्वपूर्ण था।
उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि, "अगर ऐसी मुश्किल स्थिति में आपके बल्ले से शतक आएंगे तो लोग भावुक हो जाएंगे। जो यह खेल खेलते हैं उन्हें पता है की यह शतक कितना मायने रखता है। राहुल द्रविड़ भी लंबे समय तक क्रिकेट में थे और वह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्हें पता है कि ऐसे समय में यह शतक टीम के लिए कितना मायने रखता है। आप कभी भी उन्हें इस तरह जश्न मनाते नहीं देख सकते लेकिन अगर उन्होंने यह किया है तो इसका मतलब साफ है की पंत के द्वारा यह एक खास पारी है।"
जडेजा और पंत हैं सभी तारीफ़ों के हकदार
जडेजा और पंत दोनों ने मिलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था। जहां ऋषभ पंत बल्ले से आग बरसा रहे थे तो जडेजा दूसरी छोर से टीम के लिए खड़े थे। दोनों बल्लेबाजों ने 222 रनों की पार्टनरशिप की। जहीर खान ने आगे कहा कि, "पहले दिन में खराब स्थिति से उठकर इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना काबिले तारीफ है। दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी तारीफ़ों के हकदार यह दोनों ही हैं।"