'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' राजस्थान ने धोनी को कहा चोर तो फैंस से मिला ये जवाब

राजस्थान ने यह संकेत देने की कोशिश की कि धोनी की टीम चेन्नई ने हमेशा राजस्थान के लिए खेलते हुए इंडियन टी-20 लीग के दिनों में...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Legends league cricket एमएस धोनी Why MS Dhoni cannot play any 'Legends' tournament'

इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण को लेकर 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में मिनी-ऑक्शन का मंच तैयार किया गया। सभी 10 फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर बोली लगाई और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों पर अंधाधुंध पैसे लुटाए।

Advertisment

कोच्चि में आयोजित हुए इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। जिसमें 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी थे। गौरतलब है कि, टी-20 की लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक इंडियन टी-20 लीग ने पिछले 15 सालों में कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं, जैसे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम बटोरा है।

इस मिनी ऑक्शन में सैम करन टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 18.5 करोड़ में पंजाब फ्रेंचाईजी ने अपने खेमे में शामिल किया। कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

बेन स्टोक्स को चेन्नई ने खरीदा

31 वर्षीय इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। स्टोक्स के लिए शुरुआत में दो बड़ी फ्रेंचाइजी राजस्थान और बैंगलोर के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई थी। लेकिन जैसे ही स्टॉक्स की बोली 10 करोड़ रुपये के ऊपर गई दोनों टीमों ने अपने कदम पीछे खींच लिए। 

ऑक्शन में तब नया ट्विस्ट आया जब चेन्नई ने बिडिंग वॉर में एंट्री मारी और स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की अच्छी रकम में खरीदा। इसके बाद, राजस्थान ने स्टोक्स की तस्वीर के साथ सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन की तस्वीरों को ट्वीट किया।

यहां देखें ट्वीट

राजस्थान ने यह संकेत देने की कोशिश की कि चेन्नई ने हमेशा राजस्थान के लिए खेलते हुए इंडियन टी-20 लीग के दिनों में तैयार किए गए ऑल राउंडर खिलाड़ियों को खरीदा है। राजस्थान के इस ट्वीट के बाद फैंस ने ट्विटर पर राजस्थान का मजाक उड़ाते हुए कुछ मजेदार ट्वीट किए।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है चेन्नई की टीम

चेन्नई (Chennai)

रिटेन किए गए खिलाड़ी

  1. एमएस धोनी (कप्तान)
  2. डेवोन कॉनवे
  3. रुतुराज गायकवाड़
  4. अंबाती रायडू
  5. सुभ्रांशु सेनापति
  6. मोईन अली
  7. शिवम दुबे
  8. राजवर्धन हैंगरगेकर
  9. ड्वेन प्रिटोरियस
  10. मिचेल सेंटनर
  11. रवींद्र जडेजा
  12. तुषार देशपांडे
  13. मुकेश चौधरी
  14. मथीशा पथिराना
  15. सिमरजीत सिंह
  16. दीपक चाहर
  17. प्रशांत सोलंकी
  18. महेश तीक्षणा

खरीदे गए खिलाड़ी

  1. अजिंक्य रहाणे
  2. बेन स्टोक्स
  3. शेख रशीद
  4. निशांत सिद्धू
  5. काइल जैमीसन
  6. अजय मंडल
  7. भगत वर्मा

Ben Stokes General News India Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan MS Dhoni Chennai