/sky247-hindi/media/post_banners/HK9XWTn7DkQK9vEc5Sqk.jpg)
Yousuf Pathan ( Image Credit: Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने (BCA) ने युवा के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। बड़ौदा में यूसुफ पठान का जन्म हुआ था। यूसुफ जल्द ही BCA के मेंटर का कार्यभार संभालेंगे।
यूसुफ और इरफान पठान दोनों भाई भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इनका क्रिकेट प्रेम कम नहीं हुआ है। वह क्रिकेट जगत में युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े काम कर रहे हैं। दोनों पठान भाई अपनी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान (CAP) से देशभर में कई खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। भारत में उनके 31 केंद्र हैं।
वडोदरा हमेशा से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का केंद्र रहा है। हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ यास्तिका भाटिया और राधा यादव भी बड़ौदा के लिए खेलते हैं।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगड़ी ने कहा कि, "यूसुफ पठान को शामिल करने का निर्णय शुक्रवार को BCA द्वारा लिया गया था। उनका शुरुआती अनुबंध एक साल के लिए होगा और अगले सत्र में इसकी समीक्षा की जाएगी। यूसुफ की जिम्मेदारी रहेगी की वह युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुनें।"
अंतर्राष्ट्रीय संन्यास के बाद यूसुफ पठान का यह पहला बड़ा कार्यकाल होगा
यूसुफ पठान एक तेज गति से रन बनाने वाले महान बल्लेबाज थे। जिसके चलते उन्हें साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने का मौका मिला था। रणजी मैचों में इनका स्ट्राइक रेट सभी खिलाड़ियों से काफी बेहतर था। फरवरी, 2021 में यूसुफ पठान ने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की थी और संन्यास के बाद यह उनका पहला कार्यकाल रहेगा।
यूसुफ पठान का करियर
ऑलराउंडर पठान ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में डेब्यू किया था और अपने भाई इरफान पठान के साथ खेला। तब से, उन्होंने 57 एकदिवसीय और 22 टी-20 मैच खेले हैं। वह लंबे समय तक इंडियन टी-20 लीग का भी हिस्सा रहे थे।
एकदिवसीय मुकाबले में यूसुफ ने 810 रन मारे हैं वहीं, 22 टी-20 मैचों में उन्होंने 236 रन बनाए हैं। पठान ने एकदिवसीय और टी-20 में 33 और 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
यूसुफ ने बड़ौदा के लिए 100 प्रथम श्रेणी खेलों में भी भाग लिया है, जहां उन्होंने 201 विकेट लिए हैं और 34.46 की औसत से 4,825 रन बनाए हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)