युसूफ पठान ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए शुरू की तैयारी, नेट्स में बड़े-बड़े शॉट्स लगाते आए नजर

युसूफ पठान ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'लीजेंड्स लीग की तैयारी के लिए नेट्स में वापस आकर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है।'

author-image
Justin Joseph
New Update
Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी संस्करण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह नेट्स में शानदार कवर ड्राइव और बडे़ छक्के लगाते हुए देखे जा सकते हैं।

Advertisment

युसूफ पठान ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'लीजेंड्स लीग की तैयारी के लिए नेट्स में वापस आकर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है।' बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युसूफ पठान इंडिया महाराज और इंडिया लीजेंड्स के लिए प्रभावशाली रहे हैं।

लीजेंड्स लीग के आगामी संस्करण में दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी असाधारण पारियों को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने इस साल जनवरी में हुए उद्घाटन संस्करण में महाराजा के लिए चार मैचों में 151 रन बनाए। इसके अलावा पठान ने रोड सेफ्टी सीरीज में 139 रन बनाए और 9 विकेट हासिल किए।

Advertisment

बता दें कि युसूफ पठान ने 57 वनडे और 22 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उन्होंने 46 विकेट लेने के साथ 1046 रन बनाए। पठान 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

लीजेंड्स लीग का दूसरा संस्करण भारत की आजादी के 75 साल को समर्पित है। इस दौरान 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली इंडिया महाराजा और मोर्गन के नेतृत्व वाली वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में 10 विभिन्न देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक तौर पर संस्करण की शुरुआत 17 सितंबर से होगी। चार टीमें छह शहरों में 15 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 अक्टूबर को होगा।

ये रही दोनों टीमें

Advertisment

इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा , अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा और रितिंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जायंट्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन , ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और दिनेश रामदीन (विकेटकीपर)।

Cricket News India General News Legends League Cricket