युसूफ पठान की तूफानी पारी ने इंडिया महाराजा को दिलाई जीत, पुराना तेवर देख खुश हुए यूजर्स

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले मैच में इंडिया महाराजा ने पठान बंधुओं के शानदार प्रदर्शन के बदौलत एशिया लायंस को छह विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले मैच में इंडिया महाराजा ने पठान बंधुओं के शानदार प्रदर्शन के बदौलत एशिया लायंस को छह विकेट से हराया। मैच को पलटते हुए युसूफ पठान ने तूफानी खेली और मोहम्मद कैफ का उन्हें भरपूर साथ मिला। युसूफ पठान ने 40 गेंदों में 80 रन बनाए, जबकि मोहम्मद कैफ ने 42 रनों की पारी खेली। इससे पहले युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारे पहले मैच में नहीं खेले।

Advertisment

एशिया लायंस ने 175 रन स्कोर खड़ा किया

इंडिया महाराजा ने टॉस जीता और अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने पहले ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को आउट किया। हालांकि इसके बाद कामरान अकमल और उपुल थरंगा ने पावरप्ले में शानदार साझेदारी की। लेकिन एशिया लायंस 10वें ओवर में 79 रन पर चार विकेट खोकर मुश्किल में आ गई।

हालांकि उपुल थरंगा ने सिर्फ 46 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की। वहीं कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 175 रन का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

युसूफ पठान की धमाकेदार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7वें ओवर में 34 रन पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। बिन्नी, नमन ओझा और बद्रीनाथ तीनों जल्दी ही आउट हो गये। हालांकि इसके बाद मोहम्मद कैफ और युसूफ पठान ने मोर्चा संभाला। युसूफ पठान ने शोएब अख्तर, मुथैया मुरलीधरन, उमर गुल जैसे स्टार गेंदबाजों पर हमला करना शुरू किया।

Advertisment

पठान ने अपनी 80 रनों की पारी में सिर्फ 40 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। इंडिया महाराज को जब 19 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी तो पठान रन आउट गये। हालांकि इसके बाद छोटे भाई इरफान पठान ने महज 10 गेंदों में 21 रन की अपनी तेजतर्रार पारी खेलते हुए जीत लगभग तय कर दी। दूसरे छोर पर मोहम्मद कैफ ने 37 गेंदों में 42 रनों की अच्छी पारी खेली और इंडिया महाराज ने पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल की।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं-

T20-2022 General News India Cricket News Legends League Cricket