Advertisment

युवराज सिंह ने किया डांस तो रैना ने गाया गाना, देखें कैसे दिग्गजों ने मनाया इंडिया लीजेंड्स की जीत का जश्न

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जीत के बाद इंडिया लीजेंड्स टीम ने हाल ही में एक पार्टी की थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuvraj Singh (Image source: Twitter)

Yuvraj Singh (Image source: Twitter)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के गेट-टुगेदर के दौरान भारतीय दिग्गज मजे कर रहे हैं। इस गेट-टुगेदर में इंडिया लीजेंड्स से पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान और सुरेश रैना शामिल हैं।

Advertisment

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जीत के बाद इंडिया लीजेंड्स टीम ने हाल ही में एक पार्टी की थी। जिसमें युवराज सिंह डांस करते हुए और पठान और रैना गाने गाते दिखे। इस जश्न के वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल को भी देखा जा सकता है।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा:

"दो दिग्गज गायकों इरफान पठान और सुरेश रैना और निश्चित रूप से लिजेंडसचिन के साथ मजे कर रहा हूँ।"

Advertisment

100 सेकेंड की इस क्लिप में युवराज ने मजाकिया अंदाज में बॉलीवुड के गाने 'देख तेरा मुंडा, 'यम्मा यम्मा' और 'बड़े मियां' पर डांस किया, जिसमें तेंदुलकर यह मनोरंजक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

इस पोस्ट पर पठान ने अपना रिएक्शन लिखते हुए कहा कि, "हमारे पास युवराज सिंह के रूप में सबसे महंगी चीयरलीडर थी। क्या पार्टी थी।"

इंडिया लीजेंड्स का अगला मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लेजेंड्स से होगा

Advertisment

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में शनिवार को इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से हुआ। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

रैना ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। युवराज सिंह 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन बिन्नी ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंत में यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। इस प्रकार इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और 61 रन से मुकाबला हार गई। जोंटी रोड्स ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 38 रन बनाए। वहीं इंडिया लीजेंड्स के लिए राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Cricket News India General News Sachin Tendulkar Road Safety World Series Suresh Raina Road Safety Series Yuvraj Singh