/sky247-hindi/media/post_banners/dCQdMVHkRav0KSe2QFx9.png)
Yuvraj Singh and Virat Kohli (Photo Credit: Instagram/ Getty Images)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और विराट कोहली के बीच एक अलग प्रेम भाव रहा है। फैंस भी दोनों को मैदान पर कई बार एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखते आए हैं। इसके साथ ही मैदान के बाहर भी अक्सर युवराज और विराट एक-दूसरे की टांग-खिंचाई करते रहते हैं। भले ही वे अब टीम में साथ नहीं हैं, लेकिन इनके बीच का सौहार्द बरकरार है जो युवी के ताजा सोशल मीडिया पोस्ट से जगजाहिर है।
युवराज ने दिया कोहली को गोल्डन बूट, लिखा खास संदेश
40 वर्षीय युवराज सिंह ने 22 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट करते हुए युवा खिलाड़ी से क्रिकेट के दिग्गज बनने तक के कोहली को सफर को याद किया। युवी ने साथ ही प्यूमा कंपनी के बने खास गोल्डन जूते विराट को तोहफे में दिए। दो बार के विश्व कप विजेता सिंह ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की कई और यादगार पारियों को देखने की इच्छा व्यक्त की।
युवराज ने काफी लम्बे अपने पोस्ट में लिखा, "विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में वह युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाला दिग्गज है। नेट्स में आपका अनुशासन, मैदान पर जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।"
वहीं, युवी ने कोहली के साथ बिताए खास पलों को भी याद करते हुए लिखा, "मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ एक टीम के साथी और उससे भी ज्यादा एक दोस्त के रूप में एक रिश्ता साझा किया है। रन बनाना, लोगों की टांग खींचना, चीट मील खाना, पंजाबी गानों पर ठुमके लगाना और कप जीतना, हमने यह सब एक साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।"
यहां देखिए युवराज सिंह का खास पोस्ट
View this post on Instagram
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)