/sky247-hindi/media/post_banners/m45reMQ4j35uNt08XAbp.png)
Yuvraj Singh, Hazle Keech (Image Credit : Twitter)
फादर्स डे के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने फैन्स के साथ एक खुशखबरी साझा की है। उन्होंने अपने बेटे का नाम का खुलासा किया है। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है। उन्होंने बेटे के साथ फैमिली तस्वीरें भी साझा की हैं।
युवराज सिंह ने अपने बेटे के ऐसे दिलचस्प नाम के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि ओरियन एक तारा नक्षत्र है और हर बच्चा अपने मां-बाप के लिए के एक स्टार ही होता है। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि वह एक सीरीज का एपिसोड देख रहे थे, जहां से यह नाम उनके दिमाग में आया।
पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए तस्वीरें शेयर की
युवराज सिंह ने ट्वीट करके हुए लिखा, 'दुनिया में स्वागत है ओरियन कीच सिंह। मम्मी और डैडी को अपने छोटे 'पुत्तर' से प्यार करते हैं। तुम्हारी हर मुस्कान से आंखे चमकती हैं, जैसे तुम्हारा नाम सितारों के बीच लिखा है।'
Welcome to the world 𝗢𝗿𝗶𝗼𝗻 𝗞𝗲𝗲𝗰𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 ❤️. Mummy and Daddy love their little “puttar”. Your eyes twinkle with every smile just as your name is written amongst the stars ✨ #HappyFathersDay@hazelkeechpic.twitter.com/a3ozeX7gtS
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 19, 2022
बेटे के नाम के पीछे का दिलचस्प वाकया बताया
उन्होंने बताया कि ओरियन एक तारामंडल का तारा है और माता-पिता के लिए अपना बच्चा तारा होता है। जब हेजल गर्भवती थी और अस्पताल में सो रही थी, तो मैं कुछ एपिसोड देख रहा था, जहां यह नाम मेरे दिमाग में आया और हेजल को यह तुरंत पसंद आ गया। मैं चाहता था कि हेज़ल का अंतिम नाम भी बच्चे के नाम से जुड़े।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में 25 जनवरी को युवराज सिंह और हेजल कीच पैरेंट्स बने। उन्होंने इस खुशखबरी को बताते हुए मीडिया से प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की थी। युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह रिटायर होने के बाद कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)