युवराज सिंह ने खोल दिए अपने पत्ते, बताया-कोहली की जगह कौन बने कप्तान

युवराज सिंह ने पत्रकार विक्रांत गुप्ता के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि ऋषभ पंत 'स्टंप्स के पीछे से खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं'

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuvraj Singh (Image source: Twitter)

Yuvraj Singh (Image source: Twitter)

विराट कोहली ने शनिवार 15 जनवरी को भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनका यह फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद आया। वहीं कोहली ने टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी। इस बीच अचानक से टेस्ट कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले से क्रिकेट जगत में हैरानी है।

Advertisment

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा और केएल राहुल इस दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत को विराट कोहली का उत्तराधिकारी बनाया जाए। इस बीच अब पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए एक खास सुझाव लेकर आए हैं।

युवराज सिंह ने दिया जवाब

दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत को और भी बेहतर खिलाड़ी बनाएगी। गावस्कर की राय को पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया।

जब यह ट्वीट युवराज सिंह के संज्ञान में आया, तो उन्होंने यह कहकर जवाब दिया कि ऋषभ पंत 'स्टंप्स के पीछे से खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं' और कोहली के उत्तराधिकारी के लिए एक अच्छे उम्मीदवार होंगे। हालांकि दो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य युवराज सिंह ने सिर्फ अपने सुझाव दिए हैं। यह भारतीय बोर्ड, चयनकर्ताओं और प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली की जगह कौन कप्तान होगा।

श्रीलंका के खिलाफ अगला टेस्ट सीरीज

भारत का अगला टेस्ट असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को उनके खराब फॉर्म के कारण बाहर किया जा सकता है। वहीं हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मध्य क्रम में जिम्मेदारी दी जा सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि अंतिम टेस्ट मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment
General News India Cricket News Test cricket Rishabh Pant